- करनीबाग के विसर्जन जुलूस में मारपीट का आरोप
- सारवां मोड़ से बाइपास मोड़ गुजरने के दौरान की घटना
- मौके पर पहुंची पुलिस, स्थिति लिया नियंत्रण में
Advertisement
विसर्जन जुलूस में फायरिंग
देवघर : मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति जय बाबा दुबे क्लब करनीबाग के विसर्जन जुलूस में असामाजिक तत्वों ने घुसकर मारपीट व फायरिंग किया. घटना तब हुई जब जुलूस सारवां मोड़ से बाइपास रोड में प्रवेश कर रही थी. जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की ने तत्परता दिखाई व तुरंत स्थिति नियंत्रित कर लिया. […]
देवघर : मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति जय बाबा दुबे क्लब करनीबाग के विसर्जन जुलूस में असामाजिक तत्वों ने घुसकर मारपीट व फायरिंग किया. घटना तब हुई जब जुलूस सारवां मोड़ से बाइपास रोड में प्रवेश कर रही थी. जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की ने तत्परता दिखाई व तुरंत स्थिति नियंत्रित कर लिया.
पुलिस के सक्रिय होते ही असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, एएसआइ सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, भोला प्रसाद काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहुंचे. पुख्ता सुरक्षा के साथ जल्दी-जल्दी विसर्जन जुलूस आगे बढ़वाया. इसके बाद निर्धारित जगह नौलखा तालाब में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कराया.
इस संबंध में समिति के सचिव नंदन सिंह ने कहा कि अचानक पांच-सात की संख्या में असामाजिक तत्व उनलोगों के जुलूस में घुस आये. एक सदस्य चंदन सिंह के साथ मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाया. हवाई फायरिंग की. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग की बात सुनने को मिली है. किंतु स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग किसने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement