Advertisement
पशु चारा की एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी
देवघर : श्वेत धारा नामक पशु चारा के थोक विक्रेता की एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर थाना के श्यामगंज रोड निवासी सरिता चौधरी ने कोर्ट में मुकदमा दाखिल की है. मामले में श्वेत धारा इंडस्ट्रीज दीघा पटना के प्रोपराइटर प्रवीण सिंह […]
देवघर : श्वेत धारा नामक पशु चारा के थोक विक्रेता की एजेंसी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में नगर थाना के श्यामगंज रोड निवासी सरिता चौधरी ने कोर्ट में मुकदमा दाखिल की है. मामले में श्वेत धारा इंडस्ट्रीज दीघा पटना के प्रोपराइटर प्रवीण सिंह व स्थानीय एजेंट जो देवीपुर थाना के कठघरी गांव के रहनेवाले हैं, को आरोपित बनाया है.
कहा है कि परिवादिनी देवघर में छोटा-मोटा बिजनेस करती है. इसी क्रम में श्वेत धारा इंडस्ट्रीज के स्थानीय एजेंट विकास राय से जान-पहचान हुई व उक्त पुश चारा की जिलास्तरीय एजेंसी दिलाने की बात कही. एजेंट ने उक्त इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर को देवघर बुलाया व परिचय कराया. प्रोपराइटर ने 1.20 लाख रुपये जमा लिया व कहा कि पटना जाकर ट्रक से पैकेट बंद पशु आहार भेज देंगे.
कई माह बीतने के बाद भी पशु आहार नहीं भेजा, ताे पैसे लौटाने की मांग की. इसके बाद उक्त राशि लौटाने से इनकार कर दिया. इसे पंजीकृत कर सुनवाई के लिए रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement