19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमदान व आर्थिक सहयोग से बना मंदिर

पालोजोरी : प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विभिन्न पूजा कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी पूजा कमेटी इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिए आकर्षक पूजा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन की तैयारी कर रही है. प्रखंड क्षेत्र में […]

पालोजोरी : प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विभिन्न पूजा कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी पूजा कमेटी इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिए आकर्षक पूजा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन की तैयारी कर रही है. प्रखंड क्षेत्र में पालोजोरी शिवमंदिर, हटिया परिसर, कड़रासाल, बंसबुटिया, सरसा, बगदाहा, असना व बदियामोड़ में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.
पालोजोरी के बदियामोड़ में इस वर्ष नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जायेगी. बदियामोड़ व इसके आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों व पूजा कमेटी में खासा उत्साह का माहौल है.
पूजा को भव्य रूप देने के लिए यहां बंगाल के कारीगरों की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण पर है. पंडाल की साज-सज्जा आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. बदियामोड़ पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष विजया दशमी की रात जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें मशहूर कलाकार मुस्कान एवं बबलू पंडित की टीम भक्ति भजनों की प्रस्तुति करेगी.
तैयारियों को लेकर पूजा कमेटी के अध्यक्ष परमेश्वर राय, महेंद्र साह, उपेंद्र राय, विकास कुमार साह, रंजीत मंडल, प्रकाश मंडल, राजू पंडित, विजय हांसदा, अनूप सिंह, प्रभुदयाल मंडल, सतीश मंडल, भैरव मंडल, महादेव मंडल, रवि राय, सरकस मंडल आदि तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें