Advertisement
दो साल के बच्चे को बचाने उतरी बच्ची भी डूबी
देवघर : शहर के झौंसागढ़ी मुहल्ले में आयकर विभाग का चार प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे चालू हुआ है. इसमें विकास इंडस्ट्रीज, नीरु फर्नीचर, जेपी फर्म, आरपी एंड नंदी भवन फर्म में एक साथ सर्वे किया जा रहा है. आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीके विश्वास के नेतृत्व में शाम चार बजे से सर्व चालू […]
देवघर : शहर के झौंसागढ़ी मुहल्ले में आयकर विभाग का चार प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे चालू हुआ है. इसमें विकास इंडस्ट्रीज, नीरु फर्नीचर, जेपी फर्म, आरपी एंड नंदी भवन फर्म में एक साथ सर्वे किया जा रहा है. आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर पीके विश्वास के नेतृत्व में शाम चार बजे से सर्व चालू हुआ. कुल चार टीमें लोहे व फर्नीचर के सभी चार प्रतिष्ठानों में देर रात तक सर्वे किया.
शुरुआती दौर में प्रतिष्ठानों में टैक्स में हेरफेर की संभावनाएं मिली है. सर्वे के दौरान पिछले चार वर्षों के आयकर का पूरा ब्योरा, स्टॉक रजिस्टर, खरीद व बिक्री के सभी दस्तावेजों को खंगाला गया है. साथ ही कैश बुक समेत बिक्री के बिल की भी जांच की गयी. आयकर अधिकारियों के अनुसार सर्वे में टैक्स भुगतान में ही खामियां मिल रही है, बिक्री के अनुसार टैक्स विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. सर्वे शुक्रवार को भी जारी रहेगा. सर्वे में आयकर अधिकारी शावंती भट्टाचार्य, यूएस चौबे, संजय सुमन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement