Advertisement
मनरेगा कर्मचारी संघ ने दिया धरना, जताया विराेध
देवघर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ देवघर इकाई की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. इसमें से कई कर्मियों ने उपवास रख कर सरकारी नीतियों का विरोध किया. इसका नेतृत्व सुशील कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पांच सूत्री मांग पत्र […]
देवघर : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ देवघर इकाई की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. इसमें से कई कर्मियों ने उपवास रख कर सरकारी नीतियों का विरोध किया. इसका नेतृत्व सुशील कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पांच सूत्री मांग पत्र आंदोलन की पहली कड़ी में ही सौंपा गयी थी, लेकिन सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रही है
जिसके चलते कर्मियों में आक्रोश है. आंदोलन की दूसरी कड़ी में प्रदेश के निर्देश पर यह धरना उपवास कार्यक्रम किया गया है. इसके अलावा डा राजेश कुमार दास, जितेंद्र कुमार झा, सत्यम कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया व सरकार की उपेक्षात्मक नीति पर गंभीर चिंता जतायी. समानता के अधिकार का अनुपालन नहीं होने से अनुबंधकर्मियों में भारी आक्रोश है.
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों की ओर से स्थायीकरण की मांगों के अलावा युवा व बुजुर्ग पत्रकारों की समस्याओं को भी ज्ञापन में शामिल किया गया. मौके पर जितेंद्र कुमार झा, डा अजय सिंह, हृदय नारायण सिंह, निक्की कुमारी, विजय तिवारी, रविकांत मिश्रा, परिमल देव, पुनीत तिवारी, भवेश कुमार, सुरेश किस्कू, सुनील मुर्मू, सत्यम सिंह, गुंजन दुबे, अरूण वर्मा, उदय शंकर पांडेय, विजय कुमार,रजनी टुडू, सरिता टुडू, विवेक कुमार, चंद्रशेखर ठाकुर, नरेंद्र कुमार, सूरज दुबे आदि थे.
विधायक पहुंचे, दिया आश्वासन : उपवास पर बैठे मनरेगा कर्मियों के बीच स्थानीय विधायक नारायण दास पहुंचे व सबों को जूस पिलाकर उपवास तोड़वाने को काम किये. साथ ही सबों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने व समाधान करने के प्रयास का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement