Advertisement
गांधी जयंती पर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के संदर्भ में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी व चिकित्सकों ने गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी चिकित्सकों व कर्मियों ने कुष्ठ उन्मूलन की प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर […]
मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के संदर्भ में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी व चिकित्सकों ने गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद सभी चिकित्सकों व कर्मियों ने कुष्ठ उन्मूलन की प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर कुष्ठ उन्मूलन सेतु कैंप का आयोजन किया गया. इसमें श्री मरांडी ने कुष्ठ के लक्ष्ण वाले व्यक्तियों की जांच की और इसकी पहचान के बारे में जानकारी दी.
कहा कि कुष्ठ रोग उपचार से पूर्णत: ठीक हो जाता है. यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. इससे ग्रसित व्यक्तियों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. मौके पर डाॅ इकबाल खान, डाॅ के उरांव, डाॅ करण कुमार, उत्तम पीयूष, प्रशांत सौरव, अजय कुमार दास, राकेश कुमार, दामोदर वर्मा, चित्रा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement