Advertisement
फासियाबाद पथ की मिली स्वीकृति, शिलान्यास जल्द
सारठ : एक करोड़ 26 लाख की लागत से मणिकडंगाल-फासियाबाद पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन सुलभ होगा. सड़क की स्वीकृति के बाबत जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि फासियाबाद के ग्रामीणों की लंबे समय से उक्त सड़क […]
सारठ : एक करोड़ 26 लाख की लागत से मणिकडंगाल-फासियाबाद पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन सुलभ होगा. सड़क की स्वीकृति के बाबत जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि फासियाबाद के ग्रामीणों की लंबे समय से उक्त सड़क निर्माण की मांग थी.
कृषि मंत्री ने कहा कि फासियाबाद के जिन लोगों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी, वे बधाई के पात्र हैं. उधर, सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने की खुशी में फासियाबाद गांव के अशोक झा, कुलदीप झा, मोहन झा, अमर झा, भीम झा, प्यारे लाल झा समेत कई ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को बधाई दी है. बताते चलें कि 3 अगस्त को प्रभात खबर के प्रथम पृष्ठ पर खबर छपी थी कि गांव से कैसे बीमार व्यक्ति को खाट पर लादकर इलाज के लिए ले जाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement