14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह से गायब ऑटो चालक की हत्या चांदन के तुर्की जंगल में मिला शव

देवघर : जसीडीह टेंपो स्टैंड से छह सितंबर को ऑटो समेत लापता हुए ऑटो चालक पदनबेहरा गांव निवासी प्रकाश यादव (40) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बिहार अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की मोड़ जंगल में मिला है. प्रकाश यादव ऑटो (जेएच 15 एन 9741) सहित छह सितंबर से लापता था. परिजनों ने […]

देवघर : जसीडीह टेंपो स्टैंड से छह सितंबर को ऑटो समेत लापता हुए ऑटो चालक पदनबेहरा गांव निवासी प्रकाश यादव (40) की हत्या कर दी गयी. उसका शव बिहार अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की मोड़ जंगल में मिला है. प्रकाश यादव ऑटो (जेएच 15 एन 9741) सहित छह सितंबर से लापता था.

परिजनों ने पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जसीडीह थाना में दर्ज करायी थी. इसके बाद नौ सितंबर को बांका जिले के ही आनंदपुर (भैरोगंज) ओपी क्षेत्र के रांगा गांव से उसका ऑटो पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया था. हालांकि उस दिन प्रकाश का कोई पता नहीं चल सका था. जहां से ऑटो बरामद हुआ था, वहां से करीब 15 किमी दूर जंगल से ऑटो चालक प्रकाश का शव जसीडीह और चांदन पुलिस के संयुक्त प्रयास से बरामद किया गया. शव देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर

जसीडीह से गायब ऑटो…
साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से उसके पैर-हाथ तोड़ दिया गया था तथा जलाने का प्रयास किया था. बरामद शव का चांदन थाना की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
तीन लोगों को पहुंचाने गया था गौरीपुर
छह सितंबर को प्रकाश सुबह में घर से ऑटो लेकर निकला था. इस दौरान वह जसीडीह ऑटो स्टैंड पर तीन व्यक्तियों को बैठा कर चांदन थाना क्षेत्र के गौरीपुर पहुंचाने के लिए गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी परिजन को नहीं मिल सकी. इसके बाद परिजनों ने जसीडीह थाने में शिकायत देकर प्रकाश को सकुशल बरामद करने की गुहार लगायी थी. प्रकाश के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके पुत्र शशि कुमार यादव के आवेदन पर जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. एफआइआर में जिक्र है कि एक माह पूर्व बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव निवासी मिनी दर्वे सहित जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकर यादव व कामेश्वर यादव के साथ जमीन विवाद में पैसे की लेनदेन को लेकर झंझट हुआ था. उस दौरान उनलोगों ने उसके पिता को जान मारने की धमकी दी थी.
हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए किया गया था जलाने का प्रयास
छह सितंबर को ऑटो समेत गायब हुआ था पदनबेहरा निवासी प्रकाश यादव
नौ सितंबर को भैरोगंज के रांगा गांव के समीप से मिला था उसका ऑटो
पुत्र शशि के आवेदन पर जसीडीह थाने में दर्ज है अपहरण का एफआइआर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें