देवघर : नगर थानांतर्गत कालीरखा कुष्ठाश्रम के समीप निवासी कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता के घर का ताला काटकर चोरों ने नकद करीब एक लाख रुपये सहित जेवरात व कपड़ा आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार मोहन दुकान के लिए कपड़े की खरीदारी करने लुधियाना गया हुआ है. जन्माष्टमी को लेकर उसकी पत्नी नूतन देवी रविवार दिन में पूजा करने बासुकिनाथ चली गयी थी. दोपहर बाद वहां से लौटने के बाद वह सीधे लक्ष्मीपुर चौक स्थित दुकान पर चली गयी और रात में भी घर नहीं लौटी. इस वजह से घर में रात को भी ताला बंद रहा. सोमवार दोपहर में पूनम घर आयी तो मुख्य दरवाजे का ताला गायब पाया.
सीढ़ी पर टेंसर पत्ती गिरा हुआ था. देख कर उसके होश उड़ गये. अंदर पहुंची तो बेडरूम में रखे ट्रंक सहित दीवान के सभी दराज व गोदरेज आलमीरा टूटा देखी. सामान बाहर में बिखरा पड़ा हुआ था. यह देख कर वह रोने-चिल्लाने लगी. दौड़ कर वार्ड पार्षद रवि राउत सहित आसपास के मुहल्ले वासी उसके घर पहुंचे. घटना की जानकारी पाकर वार्ड पार्षद ने नगर थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर थाने के एएसआइ भरत सिंह गश्ती दल के साथ वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. नूतन के अनुसार चोरों ने उसके गोदरेज में रखा करीब एक लाख रुपये नकद रुपया सहित सोने की दुर्गा जी का लॉकेट, झुमका, टॉप, चेन, दो अंगूठी, बच्चे का आभूषण व कपड़ा आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.