29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डीएवी में आयोजित सीबीएसइ के जीवन कौशल पर केंद्रित प्रशिक्षण का समापन

सीबीएसई पटना के तत्वावधान डीएवी में आयोजित दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण में 120 शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण सत्र में ज्ञानवर्धक गतिविधियों से शिक्षकों का आत्मविश्वास बढ़ाया गया

वरीय संवाददाता, देवघर . गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में सीबीएसई पटना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में विद्यालय के 120 शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य विषय लाइफ स्किल (जीवन कौशल) रहा, जिसमें प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक हिमांशु शेखर पांडेय, आकाश कुमार, उमा शंकर सिंह व अवंतिका आनंद ने जीवन कौशल के सिद्धांतों, व्यवहारिक प्रयोगों और शिक्षकों के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. समूह परिचर्चा, हैंडआउट गीत, पेंटिंग व अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने प्रशिक्षण को रोचक और प्रभावशाली बना दिया. डीएवी के प्राचार्य सह प्रशिक्षण समन्वयक बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षण कौशल में गुणात्मक सुधार होता है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने कक्षा-कक्ष में लागू कर छात्रों के समग्र विकास में योगदान दें. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किये और बताया कि यह प्रशिक्षण व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही स्तरों पर उपयोगी रहेगा.

हाइलाइट्स

॰प्रशिक्षकों ने जीवन कौशल के हर पहलू से कराया अवगत॰संगीत, पेंटिंग और समूह चर्चा से कार्यक्रम रहा जीवंत

॰प्राचार्य बलराम झा ने शिक्षकों से नव अर्जित कौशल का प्रयोग करने का आह्वान किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel