21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी करने के लिए नहीं, बल्कि नौकरी देने के लिए करें पढ़ाई

देवघर : एएस (अमर संध्या) कॉलेज का 49वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन सिन्हा शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में वोकेशनल कोर्स की संख्या बढ़ेगी. दो दिन पहले वे दिल्ली में यूजीसी व एमएचआरडी […]

देवघर : एएस (अमर संध्या) कॉलेज का 49वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन सिन्हा शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में वोकेशनल कोर्स की संख्या बढ़ेगी. दो दिन पहले वे दिल्ली में यूजीसी व एमएचआरडी की कार्यशाला में शामिल हुए थे.
जहां केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जो संकेत दिये हैं उससे यह अनुमान लग रहा है कि आने वाले दिनों में देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन होनेवाला है. इसके लिए वोकेशनल कोर्स की संख्या में गुणात्मक वृद्धि होगी. सभी कोर्स धीरे-धीरे डिजिटाइज होंगे. अब कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी व बीकॉम की पढ़ाई कर नौकरी की उम्मीद कम ही रखें.
आप विद्यार्थी स्वयं पोर्टल में जायें. कोर्स करें, सर्टिफिकेट लें और भविष्य का रास्ता तय करें. शिक्षक व छात्र एडवांस कोर्स कर बदलते समय के साथ अपने में बदलाव लायेंगे. तभी वे आगे बढ़ सकेंगे. अब छात्रों की कोशिश नौकरी करने की बजाय नौकरी देने की होनी चाहिए. इसके लिए पढ़ाई करें.
विवि का नंबर वन कॉलेज एएस कॉलेज
कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के संदर्भ में कुलपति ने कहा कि पिछले साल भी वे इस समारोह में शामिल होने के लिए देवघर आये थे. इस एक साल के दौरान काफी कुछ बदलाव हुआ है. खेल के क्षेत्र में, पढ़ाई के क्षेत्र में, सांस्कृतिक गतिविधि के क्षेत्र में एएस कॉलेज के छात्र-छात्राअों ने काफी मेहनत की है और कॉलेज प्रबंधन ने भी यूनिवर्सिटी लेबल पर बेहतर परिणाम दिये हैं. ऐसे में दावे के साथ कह सकता हूं कि एएस कॉलेज यूनिवर्सिटी का एक नंबर कॉलेज है. यूनिवर्सिटी में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम में एएस कॉलेज की छात्राअों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को देख काफी प्रसन्नता हुई.
शिक्षकों को करना होगा रिफ्रेशर कोर्स
कुलपति ने कहा कि मई 2018 के बाद से बदलते परिदृश्य में सभी शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स करना होगा. स्वयं व स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से शिक्षक नये कोर्स के लिए मूव करेंगे. अॉनलाइन पढ़ाई के बाद परीक्षा दें अौर डिग्रियां लें. वहीं कोर्स वर्क में पीएचइडी का कोर्स भी शामिल है. पीएचइडी के लिए मूव करें व घर बैठे कोर्स करें. जो नहीं करेंगे वो आज के जमाने में पीछे छूट जायेंगे.
छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने किया जोरदार स्वागत
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति सहित एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणीभूषण यादव, देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता, आरडी बाजला महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीरजा दुबे, मधुपुर कॉलेज के प्राचार्य पीसी राय ने संयुक्त रूप से किया. इसके पहले कॉलेज के साइंस कॉलेज परिसर में पहुंचने पर कुलपति का कॉलेज प्रबंधन में छात्र-छात्राअों व एनसीसी कैडेट्स ने जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने परिसर में छात्रों के लिए कैंटीन, नये भवन आदि का उद्घाटन भी किया. मंच पर आसीन होने पर कॉलेज की परिकल्पना करने वाले ठाकुर अनुकुलचंद्र जी अौर कॉलेज की स्थापना करने वाले प्राचार्य डॉ हरिवल्लभ ठाकुर की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. वहीं छात्राअों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रो नंदन द्विवेदी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें