Advertisement
देवघर की पंचायतों में भारतनेट सेवा फेल, ऑनलाइन काम ठप
देवघर : डिजिटल इंडिया के तहत गांवों में तेजी से इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू की गयी भारतनेट सेवा देवघर जिले के सभी पंचायतों में फेल साबित हुआ है. बीएसएनएल से नियमित नेटवर्क नहीं मिलने के कारण पंचायतों में भारतनेट सेवा बंद है. पंचायतों में ऑनलाइन काम पूरी तरह बंद हो चुका […]
देवघर : डिजिटल इंडिया के तहत गांवों में तेजी से इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू की गयी भारतनेट सेवा देवघर जिले के सभी पंचायतों में फेल साबित हुआ है. बीएसएनएल से नियमित नेटवर्क नहीं मिलने के कारण पंचायतों में भारतनेट सेवा बंद है. पंचायतों में ऑनलाइन काम पूरी तरह बंद हो चुका है. पंचायतों का ऑनलाइन काम शहर के साइबर कैफे के सहारे चल रहा है.
बीबीएनएल (भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) के जरिये जिन 26 पंचायतों सेवा नियमित ढंग से चल रही थी, वहां भी अब नेटवर्क नहीं रहने से काम बंद है. पंचायतों में लगे बीबीएनएल बॉक्स भी बेकार साबित हो रहा है. बीबीएनएल के तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य सड़कों में रोड व पुल कंस्ट्रक्शन की वजह से बीएसएनएल का केबल कट गया है, जिससे नेटवर्क बाधित है. बीबीएनएल को नियमित नेटवर्क नहीं मिलने से पंचायतों में सेवाएं बाधित है.
कंप्यूटर ऑपरेटर को शहर जाकर करना पड़ रहा काम
सरकार ने 14वां वित्त आयोग से प्रत्येक तीन पंचायत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की है. इन कंप्यूटर ऑपरेटर को सारा कार्य पंचायतों में ही निपटाना है, लेकिन बीबीएनएल सेवा बंद होने से कंप्यूटर ऑपरेटर को शहर के साइबर कैफे में पंचायतों के लेखा-जोखा, ग्राम सभा की योजनाओं की इंट्री समेत हाल के दिनों में प्रत्येक पंचायत से 30 लाख तक की योजनाओं की ऑनलाइन इंट्री शहर के कैफे से करानी पड़ी. इस अव्यवस्था से पंचायत सचिवालय में एक छत के नीचे सारी सुविधा मुहैया कराने व वाइ-फाइ चौपाल की योजना पर सवाल खड़ा हो गया है.
कहते हैं पदाधिकारी
सत्संग आरओबी, मधुपुर आरओबी समेत मुख्य सड़कों के काम के दौरान बीएसएनएल का केबुल कट गया है, जिस वजह से बीबीएनएल की सभी 26 पंचायतों में सेवा बंद हो गयी है. बीएसएनएल से नेटवर्क जोड़ने का काम चल रहा है. साथ ही पंचायतों में पासवर्ड देने का भी काम चालू होगा, उसके बाद नियमित ढंग से भारतनेट सेवा बहाल कर दी जायेगी.
अभिषेक कुमार, तकनीकी पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement