बोले प्रदीप यादव, गोड्डा से लोकसभा चुनाव लड़ेगा जेवीएम
Advertisement
भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए एकजुट हो विपक्ष
बोले प्रदीप यादव, गोड्डा से लोकसभा चुनाव लड़ेगा जेवीएम मधुपुर/सारवां/देवीपुर : भाजपा सरकार गरीबों से वोट लेकर गरीबो का पैसा छीन कर पूंजिपतियों को दे रही है. सरकार आदिवासी, दलित का शोषण कर रही है. इस सरकार से गरीबों का भला होने वाला नहीं है. यह बाते झाविमो केंद्रीय माहसचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने […]
मधुपुर/सारवां/देवीपुर : भाजपा सरकार गरीबों से वोट लेकर गरीबो का पैसा छीन कर पूंजिपतियों को दे रही है. सरकार आदिवासी, दलित का शोषण कर रही है. इस सरकार से गरीबों का भला होने वाला नहीं है. यह बाते झाविमो केंद्रीय माहसचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने मधुपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को सरैयाहाट में संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार को उखाड फेंकने के लिए संकल्प लिया जायेगा. कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट से जेविएम चुनाव लड़ेगा. मौके पर केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सहीम खान, अमेरिका यादव आदि लोग मौजूद थे.
वहीं सारवां के बगेचा गांव में जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह की अध्यक्षता में झाविमो की संकल्प बैठक की गयी. बैठक में महासचिव प्रदीप यादव ने भाजपा को औकात दिखाने के लिये सबों को एकजुट होकर बंद के समर्थन की अपील की. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा, सहीम खान, महामंत्री दिनेश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश हाजरा, रोहित राउत, सदी हाजरा, मनोज सिंह आदि दर्जनों झाविमो कार्यकर्ता मौजूद थे. संकल्प सभा के लिये देवकांत राउत को प्रखंड प्रभारी मनोनीत किया गया.
उधर, देवीपुर के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय देवीपुर में झाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस संकल्प सभा में पार्टी सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी, डा सबा अहमद व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी शिरकत करेंगे. प्रदीप यादव ने कहा कि सरैयाहाट मैदान के संकल्प सभा में ही 2019 की जंग में जीत के लिये संकल्प लेंगे. मौके पर किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष फौदार सिंह, अताउल अंसारी, संजय यादव, प्रमोद सिंह, मदन राय, विनोद यादव, लखन राउत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement