10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा व सुख-सुविधा पर खर्च होंगे 38 करोड़

जिला प्रशासन ने सरकार को तथा नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएचइडी व पीडब्ल्यूडी ने विभाग को भेजा प्रस्ताव एक कांवरिया की सुविधा के नाम पर खर्च होंगे करीब 7618 रुपये देवघर : श्रावणी मेले में देवघर पहुंचने वाले करीब 50 लाख कांवरियों की सुरक्षा व सुख-सुविधा के नाम पर 38.09 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस […]

जिला प्रशासन ने सरकार को तथा नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएचइडी व पीडब्ल्यूडी ने विभाग को भेजा प्रस्ताव

एक कांवरिया की सुविधा के नाम पर खर्च होंगे करीब 7618 रुपये
देवघर : श्रावणी मेले में देवघर पहुंचने वाले करीब 50 लाख कांवरियों की सुरक्षा व सुख-सुविधा के नाम पर 38.09 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस हिसाब से एक कांवरिया पर अनुमानित 7618 रुपये खर्च आयेगा. अनुमानित आंकड़ों पर भरोसा करें तो झारखंड निर्माण के बाद अबतक श्रावणी मेले में कांवरियों को व्यवस्था उपलब्ध कराने के नाम पर 7.20 अरब रुपये खर्च किये जा चुके हैं. हर वर्ष मेले में कांवरियों के लिए व्यवस्था के नाम पर करोड़ों रुपये बहा दिये जाते हैं, लेकिन अबतक कोई ठोस अथवा स्थायी इंतजाम नहीं किया जा सका है. श्रावणी मेला 2018 में पुलिस बलों के ठहराव के लिए करीब 1.50 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल व बाघमारा बस स्टैंड में यात्रियों के ठहराव के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है.
प्राइवेट बसों के ठहराव के लिए बाघमारा बस स्टैंड का आधुनिकीकरण, कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में शौचालय निर्माण, कच्ची व पक्की सड़कों की मरम्मत, कांवरियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा, क्यू कॉम्प्लेक्स की मरम्मत, कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पंडाल लगाने सहित लाइट, पानी, कांवरिया पथ में बालू का बिछाव आदि जरूरतों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 28 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
वहीं नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, मेंटेनेंस, बॉयोटॉयलेट आदि के नाम पर 4.86 करोड़ रुपये खर्च करेगा. अबतक विभाग से तीन करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हो गया है. विद्युत विभाग मेंटेनेंस, मेंडेज, पदाधिकारियों व कर्मचारियों के आवासन के नाम पर 60 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी 2.95 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसमें 25 लाख की लागत से सड़क पेंट व पौधरोपण का काम किया जा रहा है. 40 लाख की लागत से कांवरिया पथ में बालू का बिछाव किया जायेगा. 50 लाख की लागत से देवघर-बासुकिनाथ रोड़ के दोनों तरफ बालू बिछाने व पेड़ों का रंग रोगन, 80 लाख रुपये से देवघर के विभिन्न सड़कों का सौंदर्यीकरण, आरएल सर्राफ स्कूल पथ में 50 लाख की लागत से सड़क का निर्माण एवं 50 लाख की लागत से देवघर-रिखिया पथ में सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग इस बार एक करोड़ रुपये खर्च करेगा.
झारखंड गठन से अबतक श्रावणी मेले के नाम पर करीब 7.20 अरब रुपये हो चुके हैं खर्च
विभाग/सेवाएं भेजा गया प्रस्ताव
जिला प्रशासन 28 करोड़ रुपये
नगर निगम 4.46 करोड़ रुपये
पीडब्ल्यूडी 2.95 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य सेवा एक करोड़ रुपये
पीएचइडी 68 लाख रुपये
विद्युत सेवा 60 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें