Advertisement
कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का भी काम हुआ शुरू
देवघर : पछियारी कोठिया में कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. प्लांट शुरू होने जाने पर नगर निगम के कचरा का निष्पादन के साथ-साथ इससे आमदनी भी होगी. कचरा प्रबंधन प्लांट पीपीपी मोड पर बनाया जा रहा है. 550 करोड़ की लागत से प्लांट बैठाया जा रहा है. अगले 20 साल […]
देवघर : पछियारी कोठिया में कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. प्लांट शुरू होने जाने पर नगर निगम के कचरा का निष्पादन के साथ-साथ इससे आमदनी भी होगी. कचरा प्रबंधन प्लांट पीपीपी मोड पर बनाया जा रहा है. 550 करोड़ की लागत से प्लांट बैठाया जा रहा है. अगले 20 साल को ध्यान में रख कर काम शुरू किया जायेगा. इससे खाद व बिजली दोनों तैयार होगी. सौ टन कचरा होने पर इससे तैयार खाद की खपत शहर में ही की जायेगी.
इससे अधिक होने पर शहर से बाहर खपत की जायेगी. श्रावणी मेला से पहले कचरा प्रबंधन का पहला फेज शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार को पीपी मोड के विकास कुमार अपनी टीम के साथ प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने डिप्टी मेयर नीतू देवी, सीइओ संजय कुमार सिंह को अपनी तैयारी के विषय में बताया. इस संबंध में सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीपी मोड पर प्लांट स्थापित किया गया है. इसमें ठोस व तरल दोनों तरह के कचरा को अलग-अलग तरीके से गला कर सदुपयोग में लाया जायेगा.
एक प्लांट से खाद बनाया जायेगा, जबकि दूसरे प्लांट से बिजली पैदा की जायेगी. एक सौ टन तक कचरा होने पर कचरा प्रबंधन कर शहरवासियों के लिए खाद व प्लांट संचालन के लिए बिजली उत्पादन किया जायेगा. इससे अधिक होने पर खाद व बिजली दोनों को शहर से बाहर बेचा जायेगा. श्रावणी मेले में कचरा की अधिकता को देखते हुए प्लांट के कार्यों में तेजी लायी गयी है. मेला से पहले पहला फेज चालू करने कर प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल खाद ही बनेगा. बिजली के लिए दूसरे फेज में प्लांट स्थापित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement