21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल वीडियो में शामिल अन्य लड़कों की पुलिस ने की पहचान

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा झरना गांव के समीप एक महिला से छेड़खानी व उनके साथ मारपीट की वायरल वीडियो में शामिल पांच युवकों की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने वीडियो में शामिल अन्य तीन युवकों की भी पहचान की है. इसमें महिला के बहनोई के रिश्तेदार भी है जो महिला को बचाने […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा झरना गांव के समीप एक महिला से छेड़खानी व उनके साथ मारपीट की वायरल वीडियो में शामिल पांच युवकों की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने वीडियो में शामिल अन्य तीन युवकों की भी पहचान की है. इसमें महिला के बहनोई के रिश्तेदार भी है जो महिला को बचाने का प्रयास का रहा था.
इसके अलावा दो उन लड़कों की भी पहचान की गयी है जो महिला को बार-बार पकड़कर बाइक से उतार रहा था. पुलिस अब महिला के बहनोई के रिश्तेदार से पूरी घटना व शामिल सभी लड़कों के बारे में जानकारी लेगी. इस मामले में महिला के बयान पर पहले बड़ा झरना गांव के चंदन राय, विशाल, बिटु राय, राकेश मंडल व सदानंद राय पर मोहनपुर थाना में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है, शेष वीडियो में शामिल सभी लड़कों की तलाश में शनिवार रात को भी बड़ा झरना व त्रिकुट पहाड़ के आसपास जंगलों में छापेमारी हुई.
पुलिस इन सभी लड़कों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है, लेकिन सभी फरार है. फरार लड़कों के रिश्तेदारों के घर का भी पता लगाया जा रहा है.बहनोई लगाते रहे गुहार गर्भवती है छोड़ दो, नहीं माने दरिंदे : इस घटना के दौरान जब महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की जा रही थी तो उनके बहनोई बार-बार यह भी बोल रहे थे कि महिला गर्भवती है, छोड़ दो, बावजूद युवक मारपीट व छेड़खानी कर रहे थे.
उनके बहनोई की एक भी फरियाद नहीं सुनी गयी. इस छेड़खानी मामले में शैलेश मंडल नहीं, बल्कि राकेश मंडल पर एफआइआर दर्ज हुआ है. पुलिस राकेश मंडल की तलाश में बड़ा झरना, खरगडीहा व आसपास के तीन जगहों पर छापेमारी की. लेकिन राकेश घर छोड़ कर भागा है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जल्द वारंट भी ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें