Advertisement
ट्रेन से कट कर अज्ञात महिला की मौत
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर हरलाटांड़ के पास पोल संख्या 2/5 के पास ट्रेन से कट कर 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रेन गिरिडीह से मधुपुर के लिए आ रही थी. इसी क्रम में रविवार शाम को वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना में महिला का सिर […]
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर हरलाटांड़ के पास पोल संख्या 2/5 के पास ट्रेन से कट कर 25 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रेन गिरिडीह से मधुपुर के लिए आ रही थी. इसी क्रम में रविवार शाम को वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना में महिला का सिर व धड़ दो भागों में बंट गया. इसके बाद तत्काल ट्रेन को चालक ने वहां कुछ देर के लिए रोक दिया. महिला की पहचान नहीं हो पायी. ट्रेन के चालक ने तत्काल इस आशय का मेमो स्टेशन प्रबंधक को दिया. शव को देखने के बाद लोगों ने संभावना व्यक्त की कि महिला ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी.
इधर घटना के बाद 18 घंटे तक महिला का शव रेलवे ट्रेक के बीचो बीच पड़ा रहा. शव के ऊपर से ही होकर गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन ने चार बार फेरा लगाया. जबकि नियमत: रेलवे ट्रैक के बीचो बीच शव होने से ट्रेन का परिचालन नहीं कराये जाने का प्रावधान है. मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक ने रविवार रात 8.55 बजे ही जीआरपी मधुपुर को मेमो दे दिया था, लेकिन जीआरपी ने स्थानीय थाना का मामला बता कर शव को उठाने से इन्कार कर दिया. इसके बाद रेल प्रशासन की ओर से सोमवार दोपहर को इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. दोपहर डेढ़ बजे रेलवे ट्रैक से शव को हटाया गया. हालांकि इससे पूर्व हमेशा जीआरपी ही ट्रेन से कट कर हुई मौत का शव उठाती रही है. घटना को लेकर थाना में यूडी का एक मामला दर्ज कर शव को पोस्टामार्टम के लिए देवघर भेजा गया.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा ने कहा कि रेलवे ट्रैक के बीच में शव नहीं था, लेकिन उन्होंने घटना की सूचना रात 8.55 पर ही जीआरपी को दे दी थी. घटना स्थल के पास कॉसन देकर ट्रेनों का परिचालन कराया गया.
कहते है रेल थाना प्रभारी
रेल थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने कहा कि स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी आउटर सिग्नल के अंदर कटने वाले शव को ही वे लोग नियमत: उठा सकते हैं. यह बाहरी थाना का मामला है.
कहते हैं इंस्पेक्टर इंचार्ज
इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें रेल प्रशासन ने सोमवार दोपहर को घटना की सूचना दी. इसके बाद तत्काल शव को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement