Advertisement
गिट्टी लदे 28 ट्रक-हाइवा पकड़ाये
देवघर : जिला खनन टास्क फोर्स शनिवार की देर रात नगर, कुंडा, जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध स्टोन-चिप्स लदे 28 ट्रक व हाइवा जब्त किया. इस दौरान गाड़ी वाले कोई कागजात व खनन चालान नहीं दिखा सके. मामले को लेकर संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज करायी जा रही है. […]
देवघर : जिला खनन टास्क फोर्स शनिवार की देर रात नगर, कुंडा, जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध स्टोन-चिप्स लदे 28 ट्रक व हाइवा जब्त किया. इस दौरान गाड़ी वाले कोई कागजात व खनन चालान नहीं दिखा सके. मामले को लेकर संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज करायी जा रही है.
नगर थानांतर्गत बाइपास सर्कुलर रोड पर देवघर कॉलेज गेट व रांगा मोड़ की तरफ चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में अवैध स्टोन चिप्स लदे 15 हाइवा व ट्रकों को पकड़ा गया. मौके पर किसी गाड़ी के चालकों ने कागजात नहीं दिखा सका. 13 ट्रकों को जब्त कर नगर थाने के हवाले किया गया, जो देवघर कॉलेज परिसर में रखा गया है. एक ट्रक (बीआर 53जी 4732) बाइपास रोड के पेट्रोल पंप के समीप ब्रेकडाउन हो गयी. वहीं एक ट्रक को रामपुर मुहल्ला जाने वाली गली के अंदर खड़ी कर चालक चाबी लेकर फरार हो गया. चेकिंग अभियान के दौरान एसडीओ राम निवास यादव सहित सहायक खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान व काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.
13 ट्रक-हाइवा के मालिकों पर एफआइआर: सहायक जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने 13 ट्रक व हाइवा चालकों पर नगर थाने में माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में गाड़ी नंबर जेएच 10 टी 6005, जेएच 12बी 5775, जेएच 12 डी 2577, जेएच 11 एच 9606, जेएच 01 क्यू 2079, जेएच 12 जे 5745, जेएच 12 एफ 9701, जेएच 12 एफ 3816, जेएच 15 पी 5556, जेएच 02 एएफ 0379, जेएच 15 के 9688, डब्लूबी 23 डी 8374, एनएल 01 एबी 6101 के मालिकों को आरोपित बनाया गया. गाड़ियों की जब्ती सूची बनाकर सहायक जिला खनन पदाधिकारी ने नगर थाने के हवाले कर दिया गया.
दो चिप्स लदे हाइवा कुंडा मोड़ पर से हुए जब्त, कुंडा थाने के हवाले: उधर कुंडा मोड़ पर भी स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को पकड़ा गया. जब्त हाइवा जेएच 04 के 1122 व जेएच 04 एल 4571 को सहायक जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कुंडा थाने के हवाले कर दिया.
जसीडीह: गिट्टी लदा ट्रक व हाइवा जब्त
देवघर. खनन विभाग के पदाधिकारी व जसीडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप शनिवार की रात जांच अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच-पड़ताल की गयी. गिट्टी लदा एक हाइवा (डब्ल्यूबी 37 बी 9002) व एक ट्रक (बीआर 1294) द्वारा कागजात नहीं दिखाये जाने पर जब्त कर थाना लाया गया. अभियान में खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, जसीडीह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, एएसआइ आरसी चौधरी, रामानंद सिंह, अमेरिकन राम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement