22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बदर सागर राउत ने शहर में की मारपीट

देवघर : पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये अपराधी जलसार रोड निवासी सागर राउत शहर में ही घूम रहा है और अपराध भी कर रहा है. फिर भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. चतरा जिले में पदस्थापित एसआइ राजधन सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह व भतीजे राजा सिंह के साथ सागर ने […]

देवघर : पुलिस-प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये अपराधी जलसार रोड निवासी सागर राउत शहर में ही घूम रहा है और अपराध भी कर रहा है. फिर भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. चतरा जिले में पदस्थापित एसआइ राजधन सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह व भतीजे राजा सिंह के साथ सागर ने साथियों की मदद से मारपीट की. इस संबंध में एसआइ राजधन ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
मामले में जलसार रोड निवासी सागर राउत व उसके अज्ञात छह साथियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि विशाल व राजा 13 मई की शाम करीब सात बजे सब्जी खरीद कर मंडी से लौट रहा था. उसी क्रम में पिस्तौल लहराते हुए सागर साथियों के साथ उसकी बाइक को रोका. पिस्तौल का भय दिखाते हुए बाइक से उतारकर उसे सरिता होटल गली में ले जाकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. राजा ने बचाने के लिए हो-हल्ला किया, तो आसपास के लोग दौड़ कर आये और उसकी जान बची.
अगर लोग विशाल को नहीं बचाते, तो सागर उसे गोली मारकर हत्या कर देता. विशाल के पॉकेट से सात सौ रुपया भी निकाल लिया और कहा कि आज बच गया, लेकिन तुझे जिंदा नहीं रहने देंगे. घर आने पर विशाल ने मामले की जानकारी दी, तब राजधन ने आकर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया.
अप्रैल में सागर को किया गया है जिला बदर
रंगदारी जैसे जघन्य अपराध में वांछित नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड निवासी सागर राउत को अप्रैल में जिला बदर किया गया है. पुलिस की नजरों में सागर अपराधी घोषित है, जो विधि-व्यवस्था को प्रभावित करता है. जिला बदर की कार्रवाई डीसी सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा तीन के तहत की गयी है. कहा गया है कि सागर का गिरोह संचालित है. नगर थाना क्षेत्र में गिरोह द्वारा रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे अन्य जघन्य अपराध किये गये हैं. ऐसे में सागर को 25 अप्रैल 2018 से 24 अक्तूबर 2018 तक जिला बदर किया गया है. सागर पर जानलेवा हमला सहित हत्या व अन्य मामले नगर थाने में दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें