- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन पर रात आठ बजे से खड़ी है
- 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 7:54 से 8:46 तक जसीडीह स्टेशन में खड़ी रही
- 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस जसीडीह में रात 9:58 बजे से खड़ी है
- 12327 उपासना सुपरफास्ट रात 08:44 से देर रात तक जसीडीह में खड़ी है
- 63569 आसनसोल-किउल-मोकामा पैसेंजर 10:55 से देर रात तक जसीडीह में खड़ी है.
- 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है.
Advertisement
देवघर : ओवरहेड तार लूज, जहां तहां खड़ी रही कई ट्रेनें
देवघर : जसीडीह-झाझा रेलखंड के घोरपारन-नारगंजो स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 356/29 पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक ओवरहेड बिजली तार लूज हो गया. इस कारण अप लाइन की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. जहां-तहां कई ट्रेनें खड़ी हो गयी. इससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना […]
देवघर : जसीडीह-झाझा रेलखंड के घोरपारन-नारगंजो स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 356/29 पर मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक ओवरहेड बिजली तार लूज हो गया. इस कारण अप लाइन की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. जहां-तहां कई ट्रेनें खड़ी हो गयी. इससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि इस प्रकार के तार लूज होने से बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी ट्रैक मैन द्वारा घोरपारन व नरगंजो स्टेशन मास्टर को दी गयी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी रेलवे टीआरडी के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद तार की मरम्मत कार्य के लिए टावर बैगन टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मरम्मत कार्य करने में जुट गयी है.
कौन-कौन ट्रेन कहां खड़ी रही :
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement