Advertisement
देवघर : जसीडीह में है स्कॉर्पियो बरामद करने गयी पुलिस
देवघर : टावर चौक के समीप से मधुपुर इलाके के जिला परिषद सदस्य शीला देवी के पति पिपरासोल निवासी किशोर दास की स्कॉरपियो (जेएच 15 पी 4172) गायब करने का एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली है कि स्कॉरपियो फाइनांसर के लड़कों ने लेकर भागा था. […]
देवघर : टावर चौक के समीप से मधुपुर इलाके के जिला परिषद सदस्य शीला देवी के पति पिपरासोल निवासी किशोर दास की स्कॉरपियो (जेएच 15 पी 4172) गायब करने का एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली है कि स्कॉरपियो फाइनांसर के लड़कों ने लेकर भागा था.
स्कॉरपियो गायब करने में कौन-कौन था, पुलिस उनलोगों की खोजबीन में जुटी है. उधर फाइनांसर के लोग मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय से मिलने पहुंचे. एसडीपीओ को उनलोगों ने बताया कि स्कॉरपियो सहित भगाने वालों की पहचान वे लोग कर रहे हैं. एसडीपीओ ने फाइनांसर वालों से कहा कि केस दर्ज हो चुका है, अनुसंधान में जो सामने आयेगा उस अनुरुप कार्रवाई होगी. पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि पता चला है कि स्कॉरपियो जसीडीह इलाके में एक स्स्थान पर रखा गया है.
उसे बरामद करने के लिये नगर पुलिस की टीम को भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है कि स्कॉरपियो गायब करने में कौन-कौन थे. टावर चौक पर खड़ी किशोर की स्कॉरपियो बाइक से पहुंचे चार-पांच लोगों ने गायब किया. चालक प्रदीप दास को मारपीट कर गाड़ी में बैठाया और मारपीट कर पांच सौ रुपये छिनतई करने के बाद सत्संग चौक पर उसे उतार दिया था. स्कॉरपियो की बीच सीट पर एक काले रंग की बैग में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय का 70 हजार रुपये व सरकारी कागजात भी रखा हुआ था, जो लेकर वे लोग फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement