Advertisement
निकाय चुनाव की मतगणना आज
देवघर : झारखंड के 34 नगर निकायों (पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायतों) के लिए शुक्रवार को मतगणना होगी. राज्य के सभी 24 जिलों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. पार्षदों के परिणाम 9.30 बजे तक आने लगेंगे. दोपहर बाद तक […]
देवघर : झारखंड के 34 नगर निकायों (पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायतों) के लिए शुक्रवार को मतगणना होगी. राज्य के सभी 24 जिलों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. पार्षदों के परिणाम 9.30 बजे तक आने लगेंगे. दोपहर बाद तक सभी जगहों से मेयर/अध्यक्ष और डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष के परिणाम घोषित कर दिये जाने की उम्मीद है. 34 नगर निकायों के लिए 16 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.
चार निकायों में उपचुनाव भी हुए थे. मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सभी जिलों के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी से लगातार संपर्क में है. सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जा रही है. मतगणना स्थल की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर आयोग की ओर से आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए कहा गया है.
किसको मिलेगा ताज, फैसला आज: किस निकाय में किस पार्टी की सरकार बनेगी? किसके सिर होगा चेयरमैन का ताज? किस पार्टी की साख गिरेगी? किसका ग्राफ बढ़ेगा? इसका फैसला शुक्रवार को होगा. संतालपरगना के 10 निकायों में कुल चेयरमैन के 87, डिप्टी चेयरमैन के 82 और 898 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें से 10 चेयरमैन, 10 डिप्टी चेयरमैन और 190 वार्ड पार्षद चुने जायेंगे. गोड्डा में दो और मधुपुर में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. शेष सभी सीटों पर चुनाव हुए हैं. ज्यों-ज्यों मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, हर प्रत्याशी के दिल की धड़कनें तेज हो रही है.
सरकार की साख भी दांव पर : पहली बार चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव दलगत हुआ है. इसलिए इस बार सरकार की साख भी दांव पर है. वहीं विपक्षी खेमा कितना मजबूत हुआ है? जनता ने किसे पसंद किया है? इवीएम खुलते ही पता चलने लगेगा. चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, आजसू, राजद सहित कई दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं.
कई मंत्रियों, सांसद व विधायक की प्रतिष्ठा भी फंसी
संताल की बात करें तो चुनाव कोई भी जीते लेकिन लोगों की निगाहें मंत्रियों, सांसदों व विधायकों की साख पर है. जीत-हार से उनकी साख पर सवाल उठेंगे. उपराजधानी दुमका में भाजपा प्रत्याशी अमिता रक्षित के लिए सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, मधुपुर में भाजपा प्रत्याशी अशोक गोंड के लिए श्रम मंत्री राज पलिवार, जामताड़ा में भाजपा प्रत्याशी रीना देवी और मिहिजाम में कमल गुप्ता के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह की प्रतिष्ठा फंसी है.
जामताड़ा में कांग्रेस की प्रत्याशी मुक्ता मंडल व मिहिजाम के अरुण दास की जीत के लिए विधायक डॉ इरफान, गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के लिए सांसद निशिकांत, विधायक अमित मंडल, पाकुड़ में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए विधायक आलमगीर आलम, साहेबगंज, बरहरवा व राजमहल में भाजपा की जीत के लिए विधायक अनंत ओझा, साहेबगंज के तीनों निकाय व पाकुड़ में झामुमो प्रत्याशी की जीत के लिए राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित कईयों की साख दांव पर है. परिणाम सत्ताधारी दल के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. सरकार के कामकाज को जनता ने कितना नंबर दिया है, यह रिजल्ट ही बतायेगा.
कुल 4602 प्रत्याशी मैदान में
विभिन्न निकायों में महापौर व अध्यक्ष पद के लिए 278, उप महापौर व उपाध्यक्ष के लिए 320 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं
पार्षद पद के 3961 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई है
चार निकायों में हुए उपचुनाव में कुल 43 उम्मीदवारों मैदान में हैं
पहली बार : मेयर/अध्यक्ष व डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर Â छह नवगठित निकायों में हुआ है मतदान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement