बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में एक महिला भक्त छाती पर कलश स्थापित कर माता की साधना कर रही है. सरूना देवी पति अरविंद चौधरी के साथ दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ में विधि विधानपूर्वक छाती पर कलश स्थापित कर नौ दिनों से सिर्फ पानी पी कर कर माता के ध्यान में लीन हैं. उन्होंने बताया कि आठ वर्ष के उम्र से ही वे इस तरह का हठयोग कर रही हैं. बारह वर्ष से केवल फल व पानी पर जीवित हैं.
कहती हैं माता का उन पर विशेष कृपा है. बिहार, बांका भागलपुर पुराना बस स्टैंड के समीप उनका घर है. यहां के बाद वैष्णो देवी जाकर अनुष्ठान करेंगी. माता के प्रति उनकी इस कठिन साधना व भक्ति को प्रणाम करने दूर- दराज से सैकड़ों भक्त प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. शतचंडी महायज्ञ समिति के लखीनारायण दत्ता, सपन दत्ता, सुबोध दत्ता, मांगन प्रसाद राव, अनूप झा आदि सदस्य उन्हें इस साधना में सहयोग कर रहे हैं. जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने महिला की कठोर साधना से अभिभूत होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. कहा इस तरह की साधना माता के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है.