7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में मतदान आज

मधुपुर : झारखंड में 34 नगर निकायों (पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायत) में सोमवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. चार निकायों में उपचुनाव भी होंगे. कुल 22,12,137 मतदाता 4602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे . महापौर/अध्यक्ष के कुल 34 पदों के लिए कुल […]

मधुपुर : झारखंड में 34 नगर निकायों (पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायत) में सोमवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. चार निकायों में उपचुनाव भी होंगे. कुल 22,12,137 मतदाता 4602 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
.
महापौर/अध्यक्ष के कुल 34 पदों के लिए कुल 278 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 122 उम्मीदवार महिलाएं हैं. इसी तरह उप महापौर / उपाध्यक्ष के कुल 34 पदों के लिए 320 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 23 महिलाएं हैं. इन 34 निकायों में वार्ड पार्षदों/सदस्यों के कुल 724 पदों (25 के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद) के लिए 3961 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 1921 महिलाएं हैं. झुमरी तिलैया नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव (दो महिला) लड़ रहे हैं.विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड चार, देवघर नगर निगम के वार्ड 25 और धनबाद नगर निगम के वार्ड 31 व 40 के लिए हो रहे उपचुनाव में कुल 23 प्रत्याशी मैदान (13 महिला) में हैं.
12,471 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती : चुनाव को लेकर राज्य में 12,471 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रविवार शाम से कर दी गयी है. सभी बूथों की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जायेगी. किसी बूथ पर विधि- व्यवस्था की गंभीर समस्या होने पर वहां तत्काल कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जायेगा.
मुख्यालय के स्तर से 4128 जवान रांची पुलिस को प्रदान किये गये थे. इसके अलावा रांची पुलिस से करीब एक हजार अतिरिक्त जवान तैनात कर दिये हैं. रांची के संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथ में करीब 20 जवानों की तैनाती की गयी है. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर वे सीनियर पुलिस अधिकारियों को सूचना देंगे. साधारण बूथों पर कम से आठ जवान तैनात रहेंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रांची नगर पालिका चुनाव में सबसे अधिक बूथ है. मतदान के दौरान बूथ की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जायेगी.
अगर आपके नाम पर हो गयी है बोगस वोटिंग
अगर किसी वोटर का वोट दूसरे व्यक्ति ने जालसाजी कर डाल दिया हो, तो वह वोटर अपना वोट दे सकता है. मतदान केेंद्र पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर तुरंत शिकायत दर्ज करायें. पीठासीन पदाधिकारी वोटर को वोट दिलाने की तत्काल व्यवस्था करेंगे.
वोट करने के लिए अपना पहचान पत्र जरूर लायें
मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य या केंद्र सरकार के कार्यालय – सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किया जाने वाला फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, मनरेगा के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज -जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी विद्यार्थी पहचान पत्र लेकर अायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें