देवघर : रविवार का दिन देवघर के लोगों के लिए परेशानी भरा रहा. एक तो आग उगलती गर्मी की तपिश तो दूसरी ओर शहर के एटीएम में कैश नहीं होना. गर्मी से निजात के लिए लोगों ने उपाय तो ढूंढ लिये पर एसबीआइ समेत अधिकांश बैंकों की एटीएम में राशि नहीं रहने के कारण लोगों को काफी पसीना बहाना पड़ा.
किसी को इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी तो कोई दवा के लिए पैसे की खातिर एटीएम की छान मार रहा था. किसी को घर की जरूरत पूरी करने के लिए पैसे चाहिए थे तो किसी को खरीदारी के लिए. पिछले तीन दिनों से अधिकांश एटीएम में ताला लगा मिला तो कहीं एटीएम खराब है व कैश नहीं है का बोर्ड लटका था. खाते में राशि रहने के बाद भी देह झुलसाती गर्मी में एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाने की झल्लाहट लोगों के चेहरे पर दिख रही थी. इसी क्रम में अपनी बीवी व छोटे मासूम को धूप में खड़ी कर एटीएम के अंदर गये संजय जब बाहर निकलते तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था.
संजय ने बताया कि उन्हें बच्चे की दवा के लिए पैसे की जरूरत थी. डॉक्टर को दिखाकर दवा लेने गये तो उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे. सोचा खाते में राशि है तो क्यों न एटीएम से निकाल लें. लेकिन पूरे शहर के एटीएम का चक्कर काटने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले. कुछ ऐसी ही परिस्थिति से दूसरे लोग भी गुजरे. हालांकि एक दो प्राइवेट बैंक जहां कैश उपलब्ध थी वहां भी धूप में लंबी कतार देखी गयी. अगर सोमवार को भी एटीएम में राशि उपलब्ध नहीं हुई तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.