Advertisement
देवघर :दो माह में 60 दोषियों को मिली कड़ी सजा
स्पीडी ट्रायल से पीड़ित पक्ष को मिल रहा है त्वरित न्याय देवघर : हाइकोर्ट रांची के निर्देश पर सिविल कोर्ट में कई मामलों का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. इससे केस करने वाले पीड़ित पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल रहा है. घटनाओं में दोषी पाये जा रहे लोगों को कोर्ट से कड़ी सजा दी गयी […]
स्पीडी ट्रायल से पीड़ित पक्ष को मिल रहा है त्वरित न्याय
देवघर : हाइकोर्ट रांची के निर्देश पर सिविल कोर्ट में कई मामलों का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. इससे केस करने वाले पीड़ित पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल रहा है.
घटनाओं में दोषी पाये जा रहे लोगों को कोर्ट से कड़ी सजा दी गयी है. नये साल में जनवरी व फरवरी दो माह बीत चुके हैं. इन साठ दिनों में दर्जनों मामलों का निष्पादन विभिन्न सेशन न्यायालयों में हुआ व इन मामलों के नामजद 60 दोषियों को कड़ी सजाएं दी गयी. साथ ही अलग-अलग अपराधों में दोषी पाकर जुर्माना भी लगाया गया.
कोर्ट कैंपस में सात सेशन कोर्ट : सिविल कोर्ट परिसर देवघर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा छह अतिरिक्त सेशन जज हैं. जहां पर संगीन मामलों की सुनवाई के प्रावधान हैं. प्रधान जिला जज मिथिलेश प्रसाद हैं, जबकि सेशन जज एक अजीत कुमार, सेशन जज दो वर्तमान में रिक्त, सेशन जज तीन विजय कुमार, सेशन जज चार लोलार्क दुबे, सेशन जज पांच रवि रंजन, सेशन जज छह मो नसीरूद्दीन हैं.
इनकी अदालतों में गंभीर प्रकृति के मामलों की सुनवाई की जा रही है. सेशन जज एक को एससीएसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के मामलों की सुनवाई का अतिरिक्त अधिकार प्रदत है. पीडीजे की अदालत में सेशन केस के अलावा एनडीपीएस के मामलों की विशेष सुनवाई के प्रावधान हैं.
जिन दोषियों को मिली सजाएं
केस नंबर दोषियों के नाम
सेशन -60/2013–विमल चौधरी, रोशन चौधरी, किशोर चौधरी.
सेशन – 326/2006– किशोर पासी.
सेशन- 51/2016–मंगल यादव, काली यादव, बिजली देवी, सुखु यादव.
सेशन – 179/2011- जतन राणा, दानी राणा, नरेश राणा, गोपाल राणा, पंचम राणा, विनोद राणा, मनोज राणा, उमेश राणा, कापड़ी राणा, साधु राणा, सोनालाल राणा, खेमन राणा, मुड़ू राणा, मसुदन राणा.
सेशन-246/2011 –जागेश्वर मांझी, रामचंद्र मांझी, मोती मांझी.
सेशन – 103/2017- राजेंद्र मंडल, परमानंद मंडल, हरि मंडल.
सेशन- 113/2013- मो सलाउद्दीन.
सेशन-124/2013- भुवनेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, बैकुंठ यादव, नीलकंठ यादव, भरत यादव, गोवर्द्धन यादव.
स्पेशल केस-8/2012—रोहित मंडल, मंटू मंडल, गजेंद्र मंडल.
सेशन-51/2017– मो उस्मान अंसारी, एंकर दास.
सेशन- 121/2014– लक्ष्मी पासवान, मुरारी पासवान, उमेश पासवान.
सेशन-135/2016-मिस्टर अंसारी, पंकज कुमार सिंह,
अब्दुल रउफ, मनीरूद्दन मियां, नईम मियां,
गणेश यादव, एंकर दास, उस्मान उर्फ अरमन अंसारी.
सेशन- 28/2008- चुड़का हेंब्रम.
सेशन-11/2009–शिव प्रसाद राम, बालकृष्ण वर्मा, संदीप वर्मा,
नरेश वर्मा, सोनू वर्मा.
सेशन 150/2016 — नेपाल यादव.
जीआर 1237/2012- मंजु सिन्हा, राजू सिन्हा,
मृत्युंजय कुमार सिंह.
कई चर्चित केस में आया फैसला
स्पीडी ट्रायल के दौरान चर्चित केस मधुपुर पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व पैसों की लूट के केस में नये साल में फैसला अाया. अवैध गांजा कारोबार में शामिल तीन लोगों को भी कोर्ट से सजा मिली. वहीं मधुपुर में ऑर्नर किलिंग एक मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी.
इसके अलावा हत्या, अपहरण, रेप, आर्म्स एक्ट आदि के केस में दोषी पाये गये लोगों को सजा सुनायी गयी. विक्टिम कंपनसेशन के तहत मृतक के आश्रितों या रेप पीड़िताओं को मुआवजा देने का भी न्यायालयों द्वारा आदेश दिया गया. इससे केस करने वालों को राहत मिली. ट्रायल के दौरान दर्जनों केस के आरोपितों को पर्याप्त साक्ष्य न मिलने के चलते राहत भी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement