देवघर : हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में आठ माह पहले स्वर्ण व्यवसायी से सोने की लूट मामले में जसीडीह जीआरपी ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किया है. जीआरपी इंस्पेक्टर इंदु भूषण कुमार ने बताया कि 17 जून 2017 को बिहार के बेगूसराय जिले के बाघ गांव निवासी व्यवसायी अदालत ठाकुर कोलकाता से सोना लेकर ट्रेन से बेगुसराय जा रहे थे. इस दौरान जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन में सवार आठ अपराधियों ने उन्हें उठाकर ट्रेन के शौचालय के पास ले गये. इस दौरान मारपीट कर आधा किलो सोना सहित एक सोने की चेन लूट ली.
अपराधी उस व्यवसायी का पीछा कोलकाता बाजार से ही कर रहे थे. घटना में आरा जिले के अशोक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राम सिंह, सुरेश सिंह, मंटू सिंह, आशीष सिंह, छोटू सिंह उर्फ बाबा सिंह को आरोपित बनाया गया था. वहीं घटना का मास्टरमाइंड ननहक सिंह यूपी के रहनेवाला बताया जाता है. सभी अपराधी जसीडीह स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों से आकर पहले से रुके थे. अपराधी पटना का टिकट लेकर गाड़ी में सवार हो गये. इस दौरान जैसे ही ट्रेन आउटर सिग्नल के पास पहुंची,
व्यवसायी से सोना लूट कर ट्रेन की चेन पुलिंग कर उतर गये. इस दौरान स्टेशन से एक आरोपित ऑटो लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें लेकर सीधे शिवगंगा चला गया था. अपराधियों ने सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद भाड़े की गाड़ी स्कार्पियो (जेएच 15 के 3816) से दानापुर चले गये. आरोपी ननहक सिंह ने सहयोगियों को मात्र 30-30 हजार रुपये दिया. साथ ही पुलिस ने बताया कि
जसीडीह में लूट की घटना के बाद में गोमो स्टेशन के समीप भी इस प्रकार की घटना घटित हुई थी. जिसकी जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. घटना में गिरिडीह जिले के कुछ आरक्षी का नाम सामने आने के बाद आरोपित को पकड़ कर पूछताछ करने पर जसीडीह की घटना का पर्दा उठ सका है. घटना में पुलिस ने एक आरोपी अशोक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपित की छानबीन चल रहा है, जल्द सभी आरोपित पकड़ में लिये जायेंगे.