Advertisement
विजेताओं को सम्मान, मचाया धमाल
देवघर : बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में केसरवानी मिलन समाराेह सह शरद मेला का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह प्रांतीय महामंत्री भगवान प्रसाद केशरी व महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. समारोह में समाज का नाम रोशन करनेवाले […]
देवघर : बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में केसरवानी मिलन समाराेह सह शरद मेला का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह प्रांतीय महामंत्री भगवान प्रसाद केशरी व महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.
समारोह में समाज का नाम रोशन करनेवाले सहित सीनियर-जूनियर दो वर्गों में संचालित चित्रांकन, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. सभी को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इसमें समाज के बच्चे-बच्चियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. नगर अध्यक्ष अनिल केशरी ने शरद मेला के समापन की घोषणा की.
इसे सफल बनाने में मंत्री घनश्याम केशरी, मनोज केशरी, चंदु केशरी, राजेश केशरी, श्याम केशरी, श्याम केशरी, मुरारी केशरी, गोपाल केशरी, हरि केशरी, ओम केशरी, कृष्णा केशरी, अरुण केशरी, चंद्र प्रकाश केशरी, जितेंद्र केशरी, मन्नु, राजू, सिद्धार्थ, नवीन, प्रमोद, राजाराम, सत्यम, अजय, गोलू आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. मेहंदी प्रतियोगिता के सृष्टि केशरी, अमिषा केशरी व नेहा केशरी, रंगोली प्रतियोगिता के रिमी केशरी, शिवांगी केशरी, अनुप्रिया केशरी, नेहा केशरी व दामिनी केशरी, सीनियर ग्रुप चित्रांकन प्रतियोगिता के उज्ज्वल केशरी, निखिल केशरी, प्रीतम केशरी व हर्ष केशरी तथा जूनियर ग्रुप चित्रांकन प्रतियोगिता के धान्या कुमारी केशरी, शिवानी केशरी, सिद्धार्थ केशरी व स्वास्ति केशरी को सम्मानितकिया गया.
बोले केसरवानी वैश्य सभा के सदस्य
प्रदेश महामंत्री भगवान प्रसाद केशरी ने कहा कि अगर आप में एकता होगी, तो आप हर सामाजिक कार्यक्रम को ससम्मान पूरा कर सकते हैं. सामाजिक कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आती है, तो मैं हर समय मदद को तैयार हूं
.
अध्यक्ष अनिल कुमार केशरी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, चेतना और एकता पर बल देना होगा. इस समारोह के बहाने समाज के सभी बंधुगण एकत्रित होकर आपसी सदभावना का परिचय दिया.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद केशरी ने कहा कि समाज के सभी लोगों के स्नेह व प्यार के कारण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन पाये हैं. सभा के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे.
मंत्री घनश्याम केशरी ने कहा कि साल में एक बार मिलन समारोह के बहाने सब आपस में मिलते हैं. एक-दूसरे को नजदीक से जानने का मौका मिलता है. नयी पीढ़ी अपने समाज के बुजुर्गों से मिलता है. उनसे आशीर्वाद पाते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement