25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर का युवक गिरफ्तार ” एक लाख व हथियार जब्त

आज खुलासा करेगी पुलिस दो अपाची बाइक से पहुंचे अपराधियों ने मंगलवार को लूटे थे 3.52 लाख देवघर : भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड में पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी विष्णु नाम के युवक को दबोचा है. मामले में लूटी गयी एक लाख रुपया व दो पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद […]

आज खुलासा करेगी पुलिस
दो अपाची बाइक से पहुंचे अपराधियों ने मंगलवार को लूटे थे 3.52 लाख
देवघर : भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड में पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी विष्णु नाम के युवक को दबोचा है. मामले में लूटी गयी एक लाख रुपया व दो पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. विष्णु से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके बिहार में सघन छापेमारी चला रखी है. एसपी एनके सिंह ने बताया कि मामले की तह तक वे लोग पहुंच चुके हैं.
लूट कांड में संलिप्त सभी की पहचान हो चुकी है. छापेमारी चल रही है. इस संबंध में सोमवार को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दे दी जायेगी. घटना में प्रयोग की गयी बाइक से मिलती-जुलती एक ब्लू अपाची पुलिस ने शुक्रवार काे ही बरामद किया था. बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मोडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम से चार अपराधियों ने मंगलवार संध्या 5:40 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर 352470 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर गैस गोदाम कैशियर सारवां थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के बयान पर नगर थाना में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में ब्लू व सफेद-लाल टीवीएस अपाची बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सहयोगी कैलाश कुमार उर्फ गुड्डू के साथ दिन भर के सेल का पैसा मिलान कर रहे थे, तभी हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए चार अपराधी दीवार फांदकर अंदर घुसे. कनपट्टी पर दोनों को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने टेबुल के दराज से सारे पैसे निकाल लिया और फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें