Advertisement
जसीडीह में नया एफओबी पूरा करने का लक्ष्य
देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र में वर्ष 2017 में किये गये कार्यों व 2018 में कौन-कौन से कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा, यह जानकारी पीआरओ ने विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 रेलवे के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. आगामी वर्ष में भी कई काम किये जायेंगे, जिसे डिवीजन की […]
देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र में वर्ष 2017 में किये गये कार्यों व 2018 में कौन-कौन से कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा, यह जानकारी पीआरओ ने विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 रेलवे के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. आगामी वर्ष में भी कई काम किये जायेंगे, जिसे डिवीजन की ओर से एक चुनौती के रूप में लेकर पूरा किया जायेगा.
2018 में किये जायेंगे ये महत्वपूर्ण काम : आसनसोल डिवीजन को भाड़ा उन्मुख डिवीजन होने को लेकर लोडिंग रिकॉर्ड को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि रेलवे की आय अधिक हो.
मधुपुर में स्वचालित सीढ़ी चालू कर दी गयी है. अधिक पार्किंग क्षेत्रों में राजस्व की पहचान कर पार्किंग सुविधा दी जायेगी. साथ ही नये विज्ञापन से आय की वृद्धि होगी. बताया गया कि इस वर्ष अर्जुन नगर हॉल्ट का उद्घाटन किया जायेगा. आसनसोल-झाझा व आसनसोल-धनबाद रेलखंड के सभी स्टेशनों पर दिव्यांग की सुविधाओं में सुधार, मधुपुर में स्वचालित सीढ़ी का काम पूरा किया जायेगा. जसीडीह में छह मीटर चौड़ाई का नया एफओबी पूरा होगा.
चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
रेलवे की ओर से यौन उत्पीड़न को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आसनसोल रेलवे अस्पताल का विस्तार किया जायेगा. टीआरएस शेड का विस्तार किया जायेगा. मानवीय गलतियों को सुधारने के लिए नियमित जांच, औचक निरीक्षण करते हुए मंडल की ओर से सुरक्षा पखवारा चलाया जायेगा, ताकि दुर्घटनायें कम हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement