स्किल डेवलपमेंट के तहत राष्ट्रपति ने किया था शिलान्यास
Advertisement
आठ माह में ही उजड़ गया मोटर ड्राइविंग सेंटर
स्किल डेवलपमेंट के तहत राष्ट्रपति ने किया था शिलान्यास तार व पंपसेट हो गयी चोरी, सुरक्षा नहीं हुई, तो ईंट भी उखाड़ ले जायेंगे चोर देवघर : जसीडीह के जेठुटांड़ में बना विश्वस्तरीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आठ माह बाद ही उजड़ गया. इस सेंटर का उद्घाटन अप्रैल, 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने […]
तार व पंपसेट हो गयी चोरी, सुरक्षा नहीं हुई, तो ईंट भी उखाड़ ले जायेंगे चोर
देवघर : जसीडीह के जेठुटांड़ में बना विश्वस्तरीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आठ माह बाद ही उजड़ गया. इस सेंटर का उद्घाटन अप्रैल, 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था, वह आठ माह बाद पूरी तरह उजड़ चुका है. सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से बिजली का तार, पम्पसेट कई मेटेरियल की चोरी हो गयी. आठ माह के दौरान मोटर ड्राइविंग स्कूल तो चालू नहीं हो पाया, लेकिन कैंपस में बनायी गयी बागवानी उजड़ गयी. अनटायड फंड से इस कैंपस में दाे लाख रुपये की लागत से सड़क बनायी गयी थी, वह सड़क भी बेकार हो गयी. जिस ट्रैक पर वाहनों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाने वाली थी,
अब वह ट्रैक भी धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है.
क्या होना था इस ट्रेनिंग सेंटर में :तत्कालीन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी के कार्यकाल के दौरान कौशल विकास विभाग से स्कील इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इस विश्वस्तरीय मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में सामान्य के साथ-साथ हेवी मोटर ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जानी थी. इसमें हाइवा, लाइट व्हीकल, पोकलेन, जेसीबी, ट्रक समेत अन्य वाहनों की ट्रेनिंग दी जानी थी, ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले दुनिया भर में किस भी कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकते थे.
वेतन नहीं मिलने से रात्रि प्रहरी ने भी काम छोड़ा
राष्ट्रपति द्वारा शिलान्यास किये जाने के बाद संबंधित एजेंसी के पास तीन सौ छात्रों ने फॉर्म जमा किया था, लेकिन माेटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल चालू ही नहीं हो पाया. कंपनी वाले बीच में अचानक कार्यालय छोड़ कर चले गये, सुरक्षा में लगाये गये रात्रि प्रहरी ने भी वेतन नहीं मिलने पर काम छोड़ दिया. छात्रों के लिए बनाये गये फेवरीकेट क्लास रूम बेकार होने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement