वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव स्थित जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपित फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपित फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाइसी अपडेट कराने, पीएम किसान योजना व एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उपभोक्ताओं को भ्रमित करते थे और उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव निवासी जलाउद्दीन मियां और उसका पुत्र असफाक अंसारी, उसी गांव का अब्दुल अंसारी, फैजान अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के करहैया गांव निवासी हमिद रजा व सफाउल अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मशोली गांव के सगे भाई अमरुल अंसारी व समरुल अंसारी, सारवां थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी नीरज दास और जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव निवासी विक्रम कुमार दास शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किये हैं. जांच में सामने आया है कि बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि किशोर को जेजे बोर्ड में पेशी के बाद बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया है. इस कार्रवाई में साइबर थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआइ टेकलाल मेहता एवं सशस्त्र बल की टीम शामिल थी. हाइलाइट्स जंगल में चल रहा था ठगी का ठिकाना, पुलिस ने 11 मोबाइल व 13 सिम कार्ड जब्त किये बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के समीप जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

