17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक कमेंट से दुखी रामकथा वाचक ने साझा की व्यथा

देवघर. जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत कुकराहा पंचायत के सठियार गांव निवासी रामकथा वाचक उज्ज्वल शांडिल्य के फेसबुक पोस्ट पर जिले के भूमिहार समाज के एक व्यक्ति ने ऐसा कमेंट किया कि वे दुखी हो गये और अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से भड़ास निकाल दी. शांडिल्य के इस पोस्ट पर उनके विभिन्न […]

देवघर. जिले के सारठ प्रखंड अंतर्गत कुकराहा पंचायत के सठियार गांव निवासी रामकथा वाचक उज्ज्वल शांडिल्य के फेसबुक पोस्ट पर जिले के भूमिहार समाज के एक व्यक्ति ने ऐसा कमेंट किया कि वे दुखी हो गये और अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से भड़ास निकाल दी.

शांडिल्य के इस पोस्ट पर उनके विभिन्न जगह के भूमिहार समाज के फेसबुक मित्रों ने अपने कमेंट देकर उनके साथ होने का भरोसा दिलाया. शांडिल्य ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि जहां देवघर जिला का एक प्राणी उपदेश दे रहा था कि आप भूमिहारों का गार्जियन बनने की कोशिश मत कीजिये, वहीं प्रात: सिंगापुर के अनुज गुरुभाई ध्रुव शर्मा का सुंदर मैसेज प्राप्त हुआ. ध्रुव स्वयं भूमिहार ब्राह्मण हैं और श्रेष्ठ वैष्णव भी हैं. यूपी के देवरिया जिले के हैं, जो माता-पिता के साथ सिंगापुर में रहते हैं. कंठी, तिलक, शिखा, शास्त्रों का अध्ययन और संध्या वंदन सबकुछ छोटे भाई द्वारा संपादित किया जाता है.

देवघर जिला के उस प्राणी का कमेंट देख वे दुखी हुए. सिंगापुर भूमिहार समाज से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला. यह भी शांडिल्य ने लिखा है कि पता नहीं देवघर जिले के लोगों को भ्रम है कि वे उन्हें देख कर कुछ लिखते हैं, पूरे देश के जुड़े सज्जन के लिये वे लिखते हैं न कि देवघर के लोगों के लिये. ध्रुव सिंगापुर ने हस्ताक्षरयुक्त डायरी देने का भरोसा देते हुए कथावाचक शांडिल्य को उसे सीएम के पास सौंप कर कार्रवाई हेतु आग्रह का सुझाव दिया. पटना भूमिहार समाज की तरफ से शिवानंद शर्मा ने अपने कमेंट में समर्थन का दावा किया है. आकाश झा, रंधीर वत्स, प्रदीप कुमार मिश्रा व मधुपुर के पीके शाही ने भी उन्हें समर्थन का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें