देवघर: कास्टर टाउन होलीडे होम के समीप निवासी अनिल राउत के घर चोरी मामले की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कर ली गयी. मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ा निवासी उपेंद्र राउत उर्फ छोटी राउत व बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केवाड़ गांव निवासी सुमन कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया. गिरफ्तार इन दोनों आरोपितों को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रंगे हाथ पकड़ाया था उपेंद्र, छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़ा सुमन : गृहस्वामी के अनुसार, सोमवार अहले सुबह करीब चार बजे दो की संख्या में चहारदीवारी फांद कर आरोपित उसके घर में चोरी करने घुसा. कुछ सामान की चोरी कर बाहर फेंक चुका था. इस दौरान एक ने कमरे में सो रही दो महिला परिजनों का आभूषण खोलने लगा, तभी उनलोगों की नींद खुली और हल्ला किया.
एक आरोपित सुमन फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपित उपेंद्र व छोटी को उनलोगों ने पकड़ लिया. आरोपितों ने गृहस्वामी के घर से तीन मोबाइल, तीन बिछिया, एक झुमका, तीन हैंड बैग, नगद 420 रुपये व एक ट्राली बैग की चोरी की. बाद में उपेंद्र की निशानदेही पर नगर पुलिस ने जसीडीह के एक सड़क किनारे ढ़ाबा में छापेमारी कर सुमन को भी पकड़ लिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 776/17 के तहत अनिल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पहले होटल में की थी चोरी: पुलिस को पूछताछ में उपेंद्र उर्फ छोटी ने बताया कि वर्ष 2009 में महादेव पैलेस होटल में ठहरे यात्री के कमरे से आभूषण समेत नकदी रुपयों की चोरी की थी. कुछ दिन तक जेल में रहकर निकला तो जसीडीह के एक ढ़ाबे में काम करने लगा. वहीं सुमन से दोस्ती हुई. दोनों ने मिलकर योजना बनायी व दिन में लोकल ट्रेन से बैद्यनाथधाम स्टेशन पर उतरा. वहीं समीप में होलीडे होम के पास देखा कि अनिल के घर के लोग शादी में फंसे हैं. पुन: रात को दोनों जसीडीह से ऑटो द्वारा आया और अनिल के घर में चोरी के लिए घुसा.