सांसद निशिकांत टॉप पर, लुईस भी छायी
Advertisement
संताल के जनप्रतिनिधियों के लिए सोशल मीडिया
सांसद निशिकांत टॉप पर, लुईस भी छायी देवघर : एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 का चुनाव सोशल मीडिया के सहारे लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यही कारण है कि फेसबुक, ट्विटर में प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्विटर पर रेल यात्रियों से सीधे जुड़े हैं. मुख्यमंत्री […]
देवघर : एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 का चुनाव सोशल मीडिया के सहारे लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यही कारण है कि फेसबुक, ट्विटर में प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्विटर पर रेल यात्रियों से सीधे जुड़े हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के फॉलोअर्स भी लाखों में हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया में संताल के जनप्रतिनिधि काफी पीछे हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व मंत्री लुईस मरांडी को छोड़ दें तो किसी भी जनप्रतिनिधि चाहे सांसद हों या विधायक उनके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार के पार नहीं है. इसमें भाजपा के आठ विधायक भी शामिल हैं. इस तरह फॉलोअर्स की संख्या देखें तो सोशल मीडिया में संताल के विधायकों की बुरी स्थिति है.
फेसबुक पर है निशिकांत के 1.60 लाख फॉलोअर्स
संताल के जनप्रतिनिधियों की बात करें तो गोड्डा सांसद सोशल मीडिया के किंग हैं. फेसबुक पर उनके 160130 फॉलोअर्स हैं जबकि ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 14410 है. जबकि राजमहल सांसद विजय हांसदा का फेसबुक पर 1800 फॉलोअर्स ही है. उनका ट्विटर अकाउंट नहीं है. दूसरे नंबर पर डॉ लोइस मरांडी के फेसबुक पर 54490 और ट्विटर पर उनके 1414 फॉलोअर्स हैं. जबकि तीसरे नंबर पर हेमंत सोरेन हैं. फेसबुक पर उनके 21361 और ट्विटर पर 1282 फॉलोअर्स हैं. वहीं राज पलिवार को फेसबुक पर 1766 और ट्विटर पर 1048 लोग फाॅलो करनेवाले हैं. उपरोक्त के अलावा कुछेक को छोड़कर अधिकांश जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया में हैं जरूर लेकिन काफी पिछड़े हैं. कुछ ने तो अभी सोशल मीडिया की दुनिया में कदम ही नहीं रखा है.
18 विधायकों में 16 का है फेसबुक अकाउंट : संताल परगना के 18 में 16 का फेसबुक और 10 विधायकों का ट्विटर अकाउंट है. इनमें से आधे दर्जन विधायक व जनप्रतिनिधि ट्विटर पर भी ट्विट कर रहे हैं. हालांकि उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी कम है. लेकिन सभी फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव हैं.
संताल के जनप्रतिनिधियों…
दो विधायक सोशल मीडिया से दूर : संताल के दो विधायकों सोशल मीडिया से दूर हैं. उन्हें इससे कोई सरोकार ही नहीं है. इनमें विधायक साइमन मरांडी और विधायक स्टीफन मरांडी शामिल हैं. यही कारण है कि इन दोनों जनप्रतिनिधि का न तो फेसबुक और न ही ट्विटर अकाउंट है. संताल के 18 विधायक में से 10 तो ट्विटर पर भी नहीं हैं. कई विधायक ऐसे हैं जिनका फेसबुक पर एक नहीं तीन से चार अकाउंट बना हुआ है. इनमें राज पलिवार और रणधीर सिंह के तीन-तीन, अनंत ओझा के चार अकाउंट हैं.
गोड्डा सांसद के फेसबुक पर 1.60 लाख व ट्विटर पर 14410 फॉलोअर
दूसरे नंबर पर मंत्री लुईस मरांडी, 54 हजार फॉलोअर
राजमहल सांसद व 10 विधायकों का ट्विटर नहीं
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन तीसरे स्थान पर व अमित मंडल का चौथा नंबर
सांसद फेसबुक ट्विटर
निशिकांत दुबे (गोड्डा) 160310 14410
विजय हांसदा(राजमहल) 1800 —-
विधायक फेसबुक ट्विटर
डॉ लोइस मरांडी (दुमका) 54490 1414
हेमंत सोरेन (दुमका) 21361 1282
अमित मंडल (गोड्डा) 6864 281
इरफान अंसारी (जामताड़ा) 5832 12
अनंत ओझा (राजमहल) 4969 686
रणधीर सिंह (सारठ) 4943 —-
बादल (जरमुंडी) 4690 285
अशोक कुमार (महगामा) 2499 67
नारायण दास (देवघर) 2138 125
राज पलिवार (मधुपुर) 1766 1048
विधायक फेसबुक ट्विटर
ताला मरांडी (बोरियो) 4994 34
सीता सोरेन (जामा) 620 —
नलिन सोरेन (शिकारीपाड़ा)244 —
प्रदीप यादव (पोड़ैयाहाट) 1619 —
आलमगीर आलम (पाकुड़) 3775 —
साइमन मरांडी (लिट्टीपाड़ा) — —
स्टीफन मरांडी (महेशपुर) — —
नोट : हर दिन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती रहती है. इसलिए आंकड़े में फेरबदल हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement