घटना. ग्रामीणों ने किया चकाई मोड़ जाम
Advertisement
गड्ढे में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
घटना. ग्रामीणों ने किया चकाई मोड़ जाम सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर खिरवातरी पंप के निकट की घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव का रहनेवाला था मृतक महताब देवघर/देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर खिरवातरी पेट्रोल पंप के निकट 10 फीट गहरे खाई में बाइक गिरी मिली. गड्ढे से ही जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली […]
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर खिरवातरी पंप के निकट की घटना
जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव का रहनेवाला था मृतक महताब
देवघर/देवीपुर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर खिरवातरी पेट्रोल पंप के निकट 10 फीट गहरे खाई में बाइक गिरी मिली. गड्ढे से ही जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव निवासी महताब आलम (42) का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना पर देवीपुर थाना की पुलिस पहुंची तथा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथमद्रष्टया पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही थी, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने महताब के शव के साथ देवघर-चकाई मुख्य पथ जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसके महतो, नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया. एसडीपीओ ने कहा, कि परिजन जो भी शिकायत देंगे उसपर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करेगी.
परिजनों की मांग, मृतक की मोबाइल खंगाले पुलिस : महताब के भाई आफताब ने रोते हुए कहा कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी. उसके गले सहित हाथ-पैर में दाग दिख रहा है. गुरुवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक महताब कोर्ट में था. उसी दौरान किसी का फोन उसके मोबाइल पर आया और वह निकल गया. रात आठ बजे तक महताब का मोबाइल चालू था. इसके बाद स्वीच ऑफ बताने लगा. रातभर वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने सुबह में उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच खीरवातरी के समीप उसके लाश होने की जानकारी मिली. भाई ने पुलिस से आग्रह किया है कि महताब के मोबाइल का सीडीआर निकाले पुलिस कि किसका कॉल आने के बाद वह निकला. भाई का आरोप है कि कॉल करने वाले ने उसे बुलाकर हत्या कर दी और लाश सड़क किनारे फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement