21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ता संख्या 54109901, मॉडर्न गैस एजेंसी

मधुपुर में भी 20 से 40 रुपये अधिक वसूल रहे वेंडर मधुपुर : शहर के गैस उपभोक्ता वेंडरों द्वारा मनमाना राशि वसूल किये जाने से परेशान हैं. वेंडर सिलिंडर को घरों में आपूर्ति देने के बाद 20 से 40 रुपये अधिक वसूल रहा है. बताया जाता है कि मधुपुर में ऑटो, ठेला रिक्शा व साइकिल […]

मधुपुर में भी 20 से 40 रुपये अधिक वसूल रहे वेंडर

मधुपुर : शहर के गैस उपभोक्ता वेंडरों द्वारा मनमाना राशि वसूल किये जाने से परेशान हैं. वेंडर सिलिंडर को घरों में आपूर्ति देने के बाद 20 से 40 रुपये अधिक वसूल रहा है. बताया जाता है कि मधुपुर में ऑटो, ठेला रिक्शा व साइकिल से अलग-अलग घरों में गैस सिलिंडर पहुंचाया जाता है. हालांकि गैस एजेंसी के संचालक अतिरिक्त राशि वसूली की बात से इनकार कर रहे हैं. लेकिन वास्तविकता यही है कि सिलिंडर की आपूर्ति चाहे ठेला से हो या ऑटो से उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि देने के बाद ही सिलिंडर मिल रहा है.
घरेलू सिलिंडर का हो रहा कमर्शियल इस्तेमाल : इतना ही नहीं शहर के कई होटलों, ढाबाें व विद्यालयों में भी अवैध ढंग से घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है. इन सब की जांच व कार्रवाई के लिए कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं गैस उपभोक्ताओं की परेशानी से आपूर्ति विभाग या अनुमंडल प्रशासन बेखबर है.
कहते हैं संचालक
गैस सिलिंडर आपूर्ति के एवज में एक भी रुपये अतिरिक्त किसी से नहीं लिया जाता है. अगर कोई वेंडर अतिरिक्त पैसा लेता है तो उसकी शिकायत कार्यालय के शिकायत पुस्तिका या कंपनी की वेबसाइट पर कर सकते हैं. इस तरह की कोई भी शिकायत अब तक नहीं मिली है.
– प्रदीप मोदी, संचालक, बासुकीनाथ गैस एजेंसी, मधुपुर
कहते हैं उपभोक्ता
जब भी गैस सिलिंडर मंगाया जाता है तो वेंडर द्वारा निर्धारित मूल्य से न्यूनतम 20 रुपये अधिक राशि वसूल की जाती है.
– लक्ष्मी देवी, नीम तल्ला रोड, उपभोक्ता संख्या केवाइसी 0002379
अतिरिक्त राशि लिये हुए कभी भी गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होती है. वेंडर पूछने पर कहता है कि हमलोगों को कोई एजेंसी से पैसा नहीं मिलता है.
– पंकज तिवारी, बेलपाड़ा, उपभोक्ता संख्या के 24064
सिलिंडर आपूर्ति के एवज में 30 से 40 रुपये अधिक वसूल किया जाता है. अतिरिक्त पैसा नहीं देने पर वेंडर गैस वापस ले जाता है.
– संदीप शर्मा, नीम तल्ला रोड, उपभोक्ता संख्या 7580572189
आज तक बिना अतिरिक्त राशि लिये सिलिंडर की आपूर्ति नहीं हुई है. शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
– फरोज आलम, नबी बक्श रोड, उपभोक्ता संख्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें