मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 हजार नकदी के साथ दो साइबर अपराधी को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस मुरलीपहाड़ी पहुंची और साइबर ठगी में लिप्त नवाब अंसारी व सद्दाम हुसैन को धर दबोचा. दोनों ही युवक सद्दाम के घर के पीछे ग्राहकों को फोन कर रहे थे.
पुलिस को देख कर दोनों भागने लगे. मगर वे कामयाब नहीं हुए और पुलिस कर्मियों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों ही मुरलीपहाड़ी का ही रहने वाला बताया जाता है. तलाशी के क्रम में दोनों के पास दो मोबाइल फोन, तीन सिम, 30 हजार नकदी मिले. वहीं दोनों के फोन में पैसे स्थानांतरित करने वाले कई एप्प भी मिले. घटना को लेकर एएसआइ रवींद्र सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है.