देवघर: समाहरणालय सभागार में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारी, डीसी विपत्र, अनाबद्ध निधि व कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व से जो भी लंबित योजनाएं चल रही हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करायें.
बैठक में शौचालय, पीएम आवास व अन्य सरकारी योजनाओं में ईंट की खपत देखते हुए खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वेंडर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ईंट भट्ठा लगवायें, जिससे आवास योजना, शौचालय निर्माण की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे. डीसी ने राॅयल्टी इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी. इस दौरान जिले में स्थित स्टोन क्रशर व बालू घाट आदि की वास्तु स्थिति की समीक्षा की गयी. मंदिर के समीप पाठक धर्मशाला के निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने व गुणवत्ता तथा सौंदर्यीकरण पर खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही फुट ओवरब्रिज का कार्य भी जल्द शुरू करने को कहा गया.
प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का कार्य समय पर पूर्ण करें : बैठक में डीसी ने सभी प्रखंडों में बन रहे प्रखंडस्तरीय स्टेडियम व प्रखंड कार्यालय का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने को कहा. लघु सिंचाई विभाग से राजासार व रायडीह में चल रही पुरानी सिंचाई योजना को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. विवाह भवन के कार्यों में भी तेजी लायी जायेगी.
पुनासी परियोजना की समस्या पर होगी आंतरिक बैठक: डीसी ने पुनासी बहुउद्देशीय परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्माण में आ रही समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. इन समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के साथ एक आंतरिक बैठक करने का आदेश दिया गया. अगर इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीओ राजीव रंजन समेत अन्य कार्यपालक अभियंता थे.