Advertisement
पूनम की चिंता, कैसे होगा दो बच्चों का पालन-पोषण
सोनारायठाढ़ी: पति के धर्मांतरण कर दूसरी शादी कर लेने व ठुकराये जाने के बाद पूनम देवी पर दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी आ गयी है. पूनम मंगलवार को अपने दोनों नन्हे बच्चों के साथ सोनारायठाढ़ी बीडीओ जय प्रकाश नारायण से मिली. बताया कि उसके पति पवन कुमार साह उर्फ सोहेल खान ने धर्म परिवर्तन […]
सोनारायठाढ़ी: पति के धर्मांतरण कर दूसरी शादी कर लेने व ठुकराये जाने के बाद पूनम देवी पर दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी आ गयी है. पूनम मंगलवार को अपने दोनों नन्हे बच्चों के साथ सोनारायठाढ़ी बीडीओ जय प्रकाश नारायण से मिली. बताया कि उसके पति पवन कुमार साह उर्फ सोहेल खान ने धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर ली. उसके बाद वह बिल्कुल अकेली पड़ गयी है. उसे बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. उसके सोनारायठाढ़ी स्थित मकान में किसी दूसरे व्यक्ति ने ताला मार कर कब्जा जमा रखा है.
गुहार लगायी कि उसे सोनारायठाढ़ी का उसका अपना घर दिला दे व रोजी-रोटी के लिये कोई रोजगार दिला दें. आजसू जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, जिला महासचिव प्रकाश मंडल, सोनारायठाढ़ी प्रखंड प्रभारी विनय यादव, प्रखंड अध्यक्ष छोटे लाल यादव, काशी नाथ साह, बीस सूत्री सदस्य संजय साह,ओबीसी मोर्चा के पंकज यादव कामेश्वर साह समेत दर्जनों लोगों ने बीडीओ से पूनम देवी को रोजगार व उनका घर दिलाने का आग्रह किया.
इस बारे में बीडीओ जय प्रकाश नारायण ने कहा कि पूनम देवी के घर पर किसका कब्जा है, इसकी जांच की जायेगी. साथ ही उसे सरकारी नियम के अनुरूप लाभ भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement