13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समधी के हाथों मारा गया गोलू हाजरा

खुलासा l सहयोगियों के साथ मिल बम मार कर की गयी थी हत्या बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घरवासन गांव का रहने वाला था गोलू देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया बहियार मोजा में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के घरवासन गांव निवासी […]

खुलासा l सहयोगियों के साथ मिल बम मार कर की गयी थी हत्या

बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घरवासन गांव का रहने वाला था गोलू
देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया बहियार मोजा में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के घरवासन गांव निवासी गोलू हाजरा उर्फ गोलू पासवान की बम मारकर हत्या की गयी. गोलू की हत्या उसके समधी सारवां थाना क्षेत्र के घुरनियां गांव निवासी रोहित हाजरा ने सहयोगियों के साथ मिल कर की है. इस संबंध में गोलू के भाई भुवनेश्वर हाजरा के बयान पर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिक्र है कि 30 नवंबर को गोलू पुत्री प्रियंका देवी को पहुंचाने समधी रोहित हाजरा के घर आया था.
तब से वह घुरनियां में ही था. रविवार रात को नौ बजे उसे सूचना मिली कि मोहनपुर के खिजुरिया में गोलू की हत्या हो गयी. सोमवार सुबह सगे-संबंधियों के साथ वह समधी रोहित के घर सारवां के घुरनियां गांव में पहुंचा. रोहित घर पर नहीं मिला. घुरनियां के ग्रामीणों से पता चला कि रविवार सुबह 10 बजे रोहित सहयोगियों व गोलू के साथ किसी काम से देवघर के लिये निकला. इसके बाद रोहित वापस घर नहीं लौटा. रोहित से संपर्क करने पर उसने सही जानकारी नहीं दी.
सभी को बरगलाते रहा. भाई का आरोप है कि सहयोगियों के साथ मिलकर रोहित ने ही गोलू की बम मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी भाग गये. इस संबंध में भादवि की धारा 302, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. इधर सदर अस्पताल के डॉ सीके शाही ने गोलू के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को रिसिव कराया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की लाश परिजनों के हवाले कर दिया.
भाई भुवनेश्वर पासवान के बयान पर मोहनपुर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
गोलू का रिकॉर्ड खंगालने दो एएसआइ गये जमुई
गोलू का रिकॉर्ड खंगालने के लिये मोहनपुर थाना के दो एएसआइ वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर जमुई रवाना हुए. उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी जमुई जिले के चकाई, चंद्रमंडीह सहित अन्य थाना में पहुंचकर गोलू के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों को खंगालेगी. उसके विरुद्ध दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड इकट्ठा करने के बाद ही दोनों पुलिस अधिकारी वापस लौटेंगे. इस कार्य के लिये मोहनपुर थाना के एएसआइ बीके मंडल व विश्वनाथ सिंह को जमुई भेजा गया है. पुलिस की मानें तो गोलू भी आपराधिक किस्म का रहा है. उसके विरुद्ध डकैती, लूट समेत अन्य संगीन अपराध के मामले कई थाना में दर्ज है.
जमीन विवाद को भी केंद्रित कर पुलिस जुटी जांच में
खिजुरिया इलाके में बाघमारा बस स्टैंड बनने वाला है. इसलिये उस आसपास के जमीन की कीमत उछाल पर है. जमीन को लेकर उस इलाके में इनदिनों माहौल तनातनी का चल रहा है. ऐसे में पुलिस जमीन विवाद को भी केंद्रित कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
घटनास्थल पर जांच को पहुंची पुलिस
गोलू हत्याकांड की जांच में पुलिस सोमवार दिनभर घटनास्थल के आसपास घूमती रही. किंतु इलाके में कोई इस संबंध में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस मामले के चश्मदीद की तलाश में है. हालांकि आसपास के कोई लोग पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस को सुराग तलाशने में काफी कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें