देवघर : पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया पूरनाडीह गांव निवासी विवाहिता कंचन देवी (22) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही कुंडा थाना की पुलिस कंचन की ससुराल पूरनाडीह गांव पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस संबंध में मृतका के पिता गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के मरगोड़ा निवासी ढालो साव ने दामाद पुरनाडीह निवासी सुशील मंडल व उसकी मां के विरुद्ध कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि तीन दिसंबर की रात्रि 10 बजे उसे मोबाइल पर कॉल कर सूचित किया गया कि कंचन ने फांसी लगा ली.
इससे उसकी मौत हो गयी. कंचन की शादी सुशील के साथ मई 2014 में हुई थी. अपनी हैसियत से लड़के वालों को दान-दहेज भी दिया था. शादी के एक साल बाद तक ससुराल में कंचन ठीक से रही. उसके बाद पति व सास उसे दहेज के रूप में दो लाख रुपये मायके से मांग कर लाने का दबाव देने लगे. इसके लिए कंचन को वे लोग मारपीट व प्रताड़ित भी करते रहे. मामले को लेकर कुंडा थाना कांड संख्या 145/17 भादवि की धारा 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.