मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी गिरफ्तार फाल्गुनी मंडल सहित उसके गांव के ही गौतम कुमार मंडल, एसबीआइ एटीएम कार्ड धारक रंजीत यादव व वनांचल ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड धारक रीता देवी को आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तार आरोपित फाल्गुनी को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
बरामद मोबाइल समेत एटीएम के बारे में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. उसके मोबाइल जांच में पाया गया कि उसने विभिन्न बैंकों व सॉफ्टवेयर का वायलेट स्टॉल कर रखा है, जिसका उपयोग साइबर अपराध में करता है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया कि बैंक अधिकारी बनकर दूसरे राज्यों के लोगों की मोबाइल पर कॉल कर धोखे से एटीएम नंबर-पिन की जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपया भी गायब करता है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 630/17 भादवि की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.