फैमिली कोर्ट देवघर का प्रभार सौंपा, देंगे शीघ्र योगदान
Advertisement
पीके चौरसिया बने जामताड़ा के प्रधान जिला जज
फैमिली कोर्ट देवघर का प्रभार सौंपा, देंगे शीघ्र योगदान देवघर : फैमिली काेर्ट देवघर के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया को जामताड़ा जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वे जामताड़ा में शीघ्र योगदान देने जा रहे हैं. श्री चौरसिया सात जुलाई तक जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में योगदान देंगे. देवघर में कई […]
देवघर : फैमिली काेर्ट देवघर के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौरसिया को जामताड़ा जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वे जामताड़ा में शीघ्र योगदान देने जा रहे हैं. श्री चौरसिया सात जुलाई तक जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में योगदान देंगे. देवघर में कई वर्षाें से वे फैमिली जज के तौर पर कार्यरत थे. इसके पहले देवघर में सेशन जज प्रथम के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. शनिवार को उन्होंने न्यायालय का प्रभार सौंप दिया है. देवघर के फैमिली कोर्ट के प्रधान जज निकेश कुमार सिन्हा बनाये गये हैं तथा वे शीघ्र योगदान देंगे. श्री चौरसिया ने न्यायिक दंडाधिकारी के तौर पर पहला योगदान रांची में दिये थे. करीब 20 वर्षों के न्यायिक पदों के सफरनामे के बाद पीडीजे बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement