29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जुलाई को विधि-विधान से होगी अजीतानंद की ताजपोशी

46 साल बाद सरदार पंडा की गद्दी होगी शोभायमान देवघर : बाबा मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी की घोषणा के साथ ही तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को परिवार के अभिभावक सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा के नेतृत्व में सरदार पंडा के वंशजों की बैठक हिंदी विद्यापीठ के गेस्ट हाउस में हुई. इसमें […]

46 साल बाद सरदार पंडा की गद्दी होगी शोभायमान

देवघर : बाबा मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी की घोषणा के साथ ही तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को परिवार के अभिभावक सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा के नेतृत्व में सरदार पंडा के वंशजों की बैठक हिंदी विद्यापीठ के गेस्ट हाउस में हुई. इसमें सरदार पंडा ताजपोशी की तिथि सुनिश्चित की गयी. निर्णय लिया गया कि छह जुलाई को शुभ तिथि के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरदार पंडा अजीतानंद ओझा गद्दी पर विराजमान होंगे.
इसके साथ ही वे विधिवत संन्यास धारण कर लेंगे. सरदार पंडा बनने के बाद श्री ओझा अपना पुश्तैनी मकान त्याग कर मंदिर परिसर स्थित भीतरखंड में आजीवन रहेंगे. इस संबंध में श्री झा ने बताया : सरदार पंडा की ताजपोशी के अवसर पर छह जुलाई को कई अनुष्ठान का आयाेजन किया जायेगा. यह सुबह छह बजे से 10:15 बजे तक चलेगा. सर्वप्रथम सरदार पंडा अपना मुंडन करायेंगे. इसके बाद मंदिर चंद्रकूप पर महास्नान करेंगे.
छह जुलाई को विधि-विधान से…
वहां से दंड देते हुए बाबा मंदिर गर्भ-गृह पूजा करने जायेंगे और मां पार्वती की पूजा करेंगे. इसके उपरांत गद्दी की पूजा होगी. फिर गद्दी पर सरदार पंडा विराजमान होंगे. बैठक में अजीतानंद ओझा के पुत्र सच्चिदानंद झा ने सरदार पंडा की ओर से कहा कि समाज के सभी लोगों के आशीर्वाद से सरदार पंडा की गद्दी 46 वर्षों बाद हासिल हुई है. अब दायित्व बढ़ गया है. बाबा बैद्यनाथ की गरिमा व परंपरा का निर्वाह करते हुए सभी वर्गों का विश्वास हासिल करेंगे. वहीं उदयानंद झा ने कहा कि समाज को सरदार पंडा के रूप में अभिभावक मिल गया है. उनके नेतृत्व में सब मिल कर काम करेंगे. श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास करेंगे. छह तारीख को होने वाले सभी अनुष्ठान का दायित्व मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को सौंपा गया है. बैठक में मंदिर स्टेट पुराेहित पिंकू महाराज, प्रशांत आनंद झा, विजयानंद झा उर्फ मल्लू बाबा, कुक्कू झा, सोनानंद झा, मुक्तानंद झा, शिवानंद झा, सूरज आनंद झा, अभिषेक आनंद झा, धर्मानंद झा, झुप्पू, पन्ना आदि मौजूद थे.
सरदार पंडा के वंशजों की बैठक में लिया गया निर्णय
सरदार पंडा की गद्दी पर बैठने के साथ ही अजीतानंद ओझा बन जायेंगे संन्यासी
बाबा मंदिर के भीतरखंड में रहेंगे जीवनपर्यंत
छह को होगा भव्य कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें