धोबिया टोला इलाके में पांच सौ केवीए के जर्जर एलटी केबुल को बदलने का काम शुरू
Advertisement
बिजली तार में अब टोका नहीं लगा सकेंगे उपभोक्ता
धोबिया टोला इलाके में पांच सौ केवीए के जर्जर एलटी केबुल को बदलने का काम शुरू देवघर : बिजली उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए अब बिजली तार में टोका नहीं लगा सकेंगे. बिजली के खंभे से ही उपभोक्ताओं को सर्विस कनेक्शन लेना होगा. जो लोग टोका लगा कर काम चला रहे हैं, उन्हें बिजली खंभे […]
देवघर : बिजली उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए अब बिजली तार में टोका नहीं लगा सकेंगे. बिजली के खंभे से ही उपभोक्ताओं को सर्विस कनेक्शन लेना होगा. जो लोग टोका लगा कर काम चला रहे हैं, उन्हें बिजली खंभे से घर तक लंबा सर्विस तार का इंतजाम करना होगा, तभी उपभोक्ता को नये केबुल से कनेक्शन दिया जायेगा. यह जानकारी बिजली विभाग की ओर से दी गयी है. बताया गया कि बीच तार से सर्विस कनेक्शन होने के कारण तार व केबुल डैमेज होने की संभावना बन जाती है. शुक्रवार को धोबिया टोला इलाके में 500 केवीए से संबंधित एलटी लाइन केबुल नये एलटी केबुल डबल सर्किट में बदलने का काम शुरू किया गया.
अॉपरेटर डिश तार व जेनेरेटर का तार हटा लें ऑपरेटर : बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली पोट के सहारे लगाया गया डिस टीवी व जनरेटर का तार हटाने का निर्देश जनरेटर व डिस अॉपरेटर को दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि दो-तीन दिन के अंदर तार हटा लें, क्योंकि एलटी केबुल का काम चल रहा है. इस परिस्थिति में डिस या जनरेटर के तार से कोई भी घटना घटती है तो संबंधित एजेंसी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement