17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव आज, परचा के जरिये हो रहा प्रचार

अलग-अलग प्रत्याशियों का ग्रुप जुटा जनसंपर्क अभियान में पुलिस लाइन बेलाबगान में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान मतदान के बाद होगी वोटों की गिनती देवघर : पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया सुबह सात बजे से बेलाबगान पुलिस लाइन में आरंभ होगी. संघ के सदस्य सुबह सात बजे से अपराह्न […]

अलग-अलग प्रत्याशियों का ग्रुप जुटा जनसंपर्क अभियान में

पुलिस लाइन बेलाबगान में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान
मतदान के बाद होगी वोटों की गिनती
देवघर : पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया सुबह सात बजे से बेलाबगान पुलिस लाइन में आरंभ होगी. संघ के सदस्य सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान करेंगे. इसके पश्चात मतगणना की जायेगी. संभावना है कि देर रात तक परिणाम भी घोषित हो जायेंगे. चुनावी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए जैप-5 के अध्यक्ष रामायण मुर्मू को चुनाव पदाधिकारी केंद्रीय कमेटी द्वारा बनाया गया है. जानकारी हो कि सभी चार ग्रुप के प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में सदस्यों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क में जुटे रहे.
इस क्रम में प्रत्याशियों ने जत्थे में पर्चा के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के लिए प्रत्याशियों के जत्थे ने सभी थाना समेत जेल गार्ड, कैदी वार्ड, बाल सुधार गृह समेत अन्य स्थानों पर पहुंचकर अपने-अपने समर्थन में परचा बांटे व वोट की अपील की. निर्धारित तिथि 15 जून को चार ग्रुप के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा था. पहले ग्रुप के प्रत्याशियों में मानसिंह मुर्मू, उपाध्यक्ष के लिए प्रदीप हेंब्रम, मंत्री के लिए मुकेश कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष के लिए तबरेज अंसारी, संयुक्त मंत्री के लिए योगेश कुमार सिंह, केंद्रीय सदस्य के लिए गंगा कुमार, अंकेक्षक के लिए पंकज कुमार, डेलीगेटस के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह, मो साजिम, राकेश कुमार झा, भगवान शर्मा, सुनील कुमार, संजीव कुमार, रामनाथ मिस्त्री, मो जियाउल, रविंद्र सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, परवीन कुमार तिवारी व अभिनाष मरांडी ने पर्चा भरा है. दूसरे ग्रुप से अध्यक्ष के लिए सुखाड़ी सिंह, उपाध्यक्ष के लिए रमेश कुमार यादव, मंत्री के लिए आशीष कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष के लिए भरत कुमार, संयुक्त मंत्री के लिए संजय राम, केंद्रीय सदस्य के लिए भागीरथ साह, अंकेक्षक के लिए राजू रजवार व डेलीगेट के लिए नंदलाल स्वांसी, पिंटू कुमार रविदास, मनोज कुमार, विजय कुमार, दुष्यंत महतो, सर्वेश्वर महतो, पंकज कुमार ठाकुर, राजकुमार, अवधेश शर्मा, विवेक कुमार मंडल, उदित कुमार राम, शंकर पासवान ने परचा भरा है. तीसरे ग्रुप से अध्यक्ष के लिए संतोष कुमार, उपाध्यक्ष के लिए रंजीत कुमार, मंत्री के लिए रंधीर कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए राहुल रंजन, संयुक्त मंत्री के लिए मुंशी सोरेन, केंद्रीय सदस्य के लिए सदरे आलम, अंकेक्षक के लिए पंकज कुमार साह, डेलीगेट्स के लिए सीताराम हांसदा, राजेश ठाकुर, चंचल रविदास, रामकिशोर यादव, रंजीत कुमार, धनंजय गोराइ, संतोष कुमार, कृष्ष्णदेव पासवान, मनभरन यादव, रंधीर कुमार, राहुल रंजन व धनंजय कुमार ने परचा भरा है. चौथे ग्रुप से अध्यक्ष के लिए विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष के लिए मो मकबूल अंसारी, मंत्री के लिए शत्रुघ्न यादव, कोषाध्यक्ष के लिए पंकज कुमार, संयुक्त मंत्री के लिए अविनाश कुमार, केंद्रीय सदस्य के लिए संतलाल किस्कू, अंकेक्षक के लिए कृष्ष्णा पूर्ति, डेलीगेटस के लिए अजय राम, बंशीलाल यादव, जमशेद आलम, अमित कुमार यादव व वीरेंद्र कुमार ने परचा भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें