घटना. नया खरना गांव में भवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
सारठ : करंट से राजमिस्त्री की मौत
घटना. नया खरना गांव में भवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा मृतक छह माह से राज मिस्त्री का करता था काम परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था कार्तिक सारठ : नया खरना गांव मे भवन निर्माण के काम मे लगे राज मिस्त्री कार्तिक मेहरा की मौत करंट से हो गयी. जबकि एक अन्य चंद्र किशोर […]
मृतक छह माह से राज मिस्त्री का करता था काम
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था कार्तिक
सारठ : नया खरना गांव मे भवन निर्माण के काम मे लगे राज मिस्त्री कार्तिक मेहरा की मौत करंट से हो गयी. जबकि एक अन्य चंद्र किशोर मेहरा घायल हो गया. घटना की बाबत बताया गया कि गांव मे दिनेश मेहरा पिता गुहन मेहरा का घर बन रहा था. पिलर के लिए छड़ की कटायी हो रही थी. दोनो रॉड काटने का काम कर रहे थे. ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट मे आने जोरदार झटका लगा. घटना स्थल पर ही दोनो बेहोश हो गये.
चंद्र किशोर को जैसा ही होश आया तो उसने घर निर्माण करा रहे गुहण मेहरा के सहयोग से कार्तिक को उठाने की कोशिश की. बाद में चरकमारा गांव पहुंचा और परिजनों को सूचना दी. राजमिस्त्री की मौत की सूचना पर थाना प्रभारी एनडी राय एवं रविन्द्र कुमार सिंह दल के साथ गांव पहुंचे. परिजन लाश के समक्ष दहाड़ें मार-मार कर रोने लगे. मृतक की दो पत्नी एवं चार बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने पर राजद नेता सुरेन्द्र रवानी, मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल, सुशील सोरेन समेत कई ग्रामीण जुटे.
मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
इधर मृतक की पत्नी रीता देवी एवं शांति देवी ने थाना प्रभारी एनडी के समक्ष बयान दिया कि मृतक पिछले छह माह से दिनेश मेहरा व गुहण मेहरा के यहां घर निर्माण मे राजमिस्त्री का काम करता था. पिछले छह माह से मजदूरी भी बकाया रखा हुआ है. काम के दौरान घर निर्माण करा रहे गुहण मेहरा, दिनेश मेहरा, विवेक मेहरा एवं गुहन मेहरा की पत्नी शकली देवी की लापरवाही से उनके पति कार्तिक मेहरा की मौत हुई हुई. मुआवजे को लेकर मृतक के परिजनो एवं चरकमारा गांव के ग्रामीणो ने कई घंटों लाश को नही उठने दिया.
घर का निर्माण करा रहे गृहस्वामी से मुआवजा दिलवाने की मांग की. काफी बहस के बाद गृहस्वामी ने चार लाख रुपये देने का वादा ग्रामीणो के बीच परिजनो से किया. तब पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement