हंटरगंज. सड़क दुर्घटना में घायल डाटमी गांव निवासी 30 वर्षीया अनिता देवी (पति पिंटू भारती) की मौत रविवार की रात गया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. सोमवार को शव हंटरगंज लाया गया. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. महिला के दो पुत्र व दो पुत्री हैं. पति रांची में मजदूरी करता है. मालूम हो कि महिला रविवार को धान बेचने के लिए हंटरगंज बाजार आयी थी. धान लेकर सड़क पार कर रही थी, इस दौरान बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. गया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मुखिया शोभा देवी घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
पुरनाडीह के मजदूर की कर्नाटक में मौत
प्रतापपुर. प्रखंड के घोड़दौड़ पंचायत के हरहद पुरनाडीह के मजदूर अखिलेश भारती (24) पिता लखन भारती की मौत कर्नाटक में रविवार को हो गयी. वह बीमार था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने बताया कि अखिलेश कर्नाटक में मैट्रो के काम में मजदूरी करता था. एक माह पहले मजदूरी करने के लिए कर्नाटक गया था. अखिलेश का बुखार था. तबीयत खराब होने के बाद भी वह काम करता रहा. समुचित इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी. पत्नी प्रीति देवी के अलावा चार बच्चे हैं. लोगों ने उसके बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकार से पहल करने की मांग की है. साथ ही उसका शव गांव तक लाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

