21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध शराब लदा वाहन जब्त, तस्कर गिरफ्तार

18 पेटी में बंद थी 372 बोतल अंग्रेजी शराब

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने थाना के समीप से टवेरा वाहन पर लदी 18 पेटी में बंद 372 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया हैं. साथ ही एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. दो मोबाइल जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्कर सह वाहन चालक कुंदन कुमार बिहार के पटना जिला के दीघा थाना क्षेत्र के गणेश लाल रोड दीघा का रहने वाला हैं. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने रविवार को वशिष्ठ नगर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी सफेद रंग की टवेरा वाहन (बीआर 01 एपी 4554) पर भारी मात्र में अवैध शराब तस्करी के लिए बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने थाना के समीप छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान वाहन की तलाशी ली गयी. जिसमें 375 एमएल के 312 बोतल व 750 एमएल के 60 बोतल ब्लैक डॉट ब्रांड का शराब जब्त किया गया. उन्होंने आगे कहा कि जब्त शराब की खेप चौपारण से ली गयी थी, जो चतरा, जोरी, हंटरगंज के रास्ते बिहार के पटना ले जाने की योजना थी.

लूटपाट मामले के एक गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर लूटपाट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी तेजू गंझु (पिता जगलाल गंझु) राजगुरूआ गांव का रहने वाला हैं. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को शहर के मेन रोड निवासी पिंटू कुमार टिबड़ेवाल से चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित संघरी घाटी के पास लूटपाट की गयी थी. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 252/24 दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया था. टीम ने लगातार लूटपाट घटना का उद्भेदन करने में लगी थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल एक अपराधी भुइयांडीह में घुम रहा हैं. सूचना के आलोक में एसआइटी टीम ने छापामारी अभियान चलाया और उसे धर दबोचा. उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी हैं. साथ ही लूटपाट करने में शामिल अन्य साथियों का नाम बताया हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी अपराधी पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार तेजू को जेल भेज दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel